देश में कोरोना: 24 घंटे में आए 51 हजार से ज्यादा नए केस, 1329 मौतें, एक्टिव केस की दर 2% के करीब

देश में कोरोना: 24 घंटे में आए 51 हजार से ज्यादा नए केस, 1329 मौतें, एक्टिव केस की दर 2% के करीब

देश में कोरोना वायरस संक्रमण की रफ्तार धीमी पड़ने तथा संक्रमण के नए मामलों की तुलना में स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या अधिक रहने से सक्रिय मामलों की दर घटकर 2 फीसदी के करीब आ गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना के 51,667 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 1329 लोगों की मौत हो गई है।

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस संक्रमण की रफ्तार धीमी पड़ने तथा संक्रमण के नए मामलों की तुलना में स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या अधिक रहने से सक्रिय मामलों की दर घटकर 2 फीसदी के करीब आ गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना के 51,667 नए मामले सामने आने से संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 3 करोड़ 1 लाख 34 हजार 445 हो गया है। इस दौरान 64,527 मरीजों के स्वस्थ होने से इस जानलेवा संक्रमण को मात देने वालों की संख्या 2 करोड़ 91 लाख 28 हजार 267 हो गई है। देश में सक्रिय मामले 14,189 घटकर 6 लाख 12 हजार 868 रह गए हैं। इसी अवधि में 1,329 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 3 लाख 93 हजार 310 हो गया है। देश में सक्रिय मामलों की दर कम होकर 2.03 फीसदी, रिकवरी दर बढ़कर 96.66 फीसदी और मृत्यु दर 1.31 हो गई है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में सक्रिय मामले 83 घटकर 1,24,911 रह गई है, जबकि 556 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 1,19,859 हो गया है। कर्नाटक में एक्टिव केस 5,927 घटकर 1,10,546 रह गए हैं और इस जानलेवा संक्रमण से 34,425 लोगों की मौत हो चुकी है। केरल में सक्रिय मामले 473 बढ़कर 1,00,308 हो गए हैं जबकि अब तक 12,581 लोगों की जान जा चुकी है। तमिलनाडु में सक्रिय मामलों की संख्या 3,039 घटकर 49,845 रह गई है और इस जानलेवा संक्रमण के कारण 31,901 लोगों ने जान गंवा दी है। आंध्र प्रदेश में सक्रिय मामले 49,683 रह गए हैं, जबकि 12490 लोगों की मौत हो चुकी है। पश्चिम बंगाल में एक्टिव केस 70 घटकर 22,308 रह गए हैं और राज्य में अब तक 17,516 लोगों की मौत हुई है। तेलंगाना में सक्रिय मामले 432 घटकर 16,030 रह गए हैं, जबकि अब तक 3,607 लोगों की मौत हो चुकी है।

आबादी के हिसाब से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामले 114 घटकर 3,552 रह गए है, जबकि इस जानलेवा संक्रमण से 22,366 लोगों की मौत हो चुकी है। छत्तीसगढ़ में कोरोना के एक्टिव केस 296 घटकर 7,314 रह गए हैं, जबकि 13,415 लोगों की मौत हुई है। पंजाब में सक्रिय मामले 367 घटकर 5,274 रह गए हैं और राज्य में अबतक 15,944 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। गुजरात में सक्रिय मामले 380 घटकर 4,427 रह गए हैं तथा अब तक 10,042 लोगों की मौत हुई है। हरियाणा में सक्रिय मामले 170 घटकर 1,990 रह गए हैं, जबकि राज्य में इस जानलेवा संक्रमण से 9,333 लोगों की मौत हो चुकी है। बिहार में सक्रिय मामले 147 घटकर 2,558 रह गए हैं और राज्य में मृतकों का आंकड़ा 9,573 हो गया है। मध्य प्रदेश में सक्रिय मामले 215 घटकर 1,280 रह गए हैं तथा अब तक 8,849 लोगों की मौत हो चुकी है।

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना के सक्रिय मामले घटकर 1,767 रह गए हैं और इस जानलेवा संक्रमण के कारण मरने वालों की संख्या 24,948 हो गई है। कोरोना से अब तक राजस्थान में 8905, उत्तराखंड में 7074, झारखंड में 5106, जम्मू-कश्मीर में 4284, असम में 4344, हिमाचल प्रदेश में 3463, ओडिशा में 3761, गोवा में 3022, पुड्डुचेरी में 1734, मणिपुर में 1085, चंडीगढ़ में 807, मेघालय में 807, त्रिपुरा में 662, नागालैंड में 479, सिक्किम में 298, लद्दाख में 202, अरुणाचल प्रदेश में 162, अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में 127, मिजोरम में 88 लक्षद्वीप में 47 तथा दादर-नागर हवेली एवं दमन-दीव में 4 लोगों की मौत हुई है।

Post Comment

Comment List

Latest News