जनलेखा समिति (PAC) की बैठक लेंगे नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली
राजस्थान विधानसभा में मंगलवार से जनलेखा समिति की बैठक होगी, जिसकी अध्यक्षता नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली करेंगे।
जयपुर। राजस्थान विधानसभा में मंगलवार से जनलेखा समिति की बैठक होगी, जिसकी अध्यक्षता नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली करेंगे।
जूली ने कहा कि जनता के टैक्स के पैसे का हिसाब रखना एवं इसके अपव्यय को रोकना जनलेखा समिति की जिम्मेदारी है जिसे यथोचित तरीके से पूर्ण किया जाएगा। जिन अधिकारियों ने लापरवाही से पब्लिक मनी का अपव्यय किया है उनकी जवाबदेही तय की जाएगी। गौरतलब है कि जनलेखा समिति विधानसभा की सबसे महत्त्वपूर्ण समिति है जिसके पास पब्लिक मनी का अपव्यय करने वाले कार्मिकों के विरुद्ध कार्रवाई करने का भी अधिकार है। जनलेखा समिति बजट एवं पब्लिक मनी के खर्च का पारदर्शिता के साथ उपयोग सुनिश्चित करती है।
Post Comment
Latest News
दिल्ली में 27 साल से चुनाव हार रही भाजपा, अब मुख्यमंत्री आवास पर करना चाहती है कब्जा : संजय
09 Oct 2024 19:07:31
भाजपा दिल्ली में बार-बार चुनाव लड़ती है और हार जाती है। भाजपा दिल्ली में पिछले 27 साल से लगातार चुनाव...
Comment List