आकाशवाणी के आजादी को समर्पित संगीत उत्सव में श्रोता हुए भाव विभोर

आकाशवाणी के आजादी को समर्पित संगीत उत्सव में श्रोता हुए भाव विभोर

प्रख्यात राजस्थानी लोक गायिका सीमा मिश्रा, ख्यातनाम गायक गौरव जैन और रवींद्र उपाध्याय ने संगत कलाकारों के साथ देश गान मेरे वतन को नमन की प्रस्तुति देकर समा बांध दिया।

जयपुर। आकाशवाणी के जयपुर केन्द्र की ओर से जवाहर कला केन्द्र में हुए आजादी को समर्पित स्वाधीनता पर्व संगीत उत्सव में श्रोता भाव विभोर हो उठे। रंगायन सभागार में इस उत्सव का पद्मश्री उस्ताद मोइनुद्दीन खां, पद्मश्री अहमद हुसैन, मोहम्मद हुसैन, पीआईबी जयपुर की अपर महानिदेशक ऋतु शुक्ला, दूरदर्शन केन्द्र जयपुर के कार्यालय प्रमुख सतीश देपाल और आकाशवाणी कार्यक्रम प्रमुख नीलेश कुमार कालभोर ने दीप प्रज्वलन कर शुभारम्भ किया। 

कार्यक्रम प्रमुख नीलेश कुमार कालभोर ने स्वागत उद्बोधन में अतिथियों, कलाकारों, अधिकारियों और आमजन का स्वागत करते हुए कार्यक्रम के उद्देश्य और मंतव्य पर प्रकाश डाला। सारंगी वादक मोमिन खां ने राग बागेश्री पर आधारित स्वर लहरियों का उपस्थित जन समूह ने खूब लुत्फ उठाया। प्रख्यात राजस्थानी लोक गायिका सीमा मिश्रा, ख्यातनाम गायक गौरव जैन और रवींद्र उपाध्याय ने संगत कलाकारों के साथ देश गान मेरे वतन को नमन की प्रस्तुति देकर समा बांध दिया।

नामी भपंग वादक यूसुफ खां मेवाती और साथियों ने भपंग के सुरों से उपस्थित जनसमूह को मंत्र मुग्ध कर दिया। एक और प्रस्तुति के तौर पर गायिका सीमा मिश्रा की सुरीली आवाज में प्रस्तुत लोक गीतों के साथ साथी कलाकारों के घूमर नृत्य एवं गायक गौरव जैन और रवींद्र उपाध्याय के प्रस्तुत गीतों और गजलों ने श्रोताओं का मन मोह लिया।। कार्यक्रम में विभिन्न वाद्य यन्त्रों सितार, सारंगी, गिटार, तबला, पखावज और ढोलक के समागम से प्रस्तुत राष्टÑ आराधना ने जन-मन को देश प्रेम की भावना से भर दिया।

कार्यक्रम का संचालन आकाशवाणी जयपुर की उद्घोषक राजकुमारी करनानी और प्रसारण निष्पादक जितेन्द्र वर्मा ने किया। आकाशवाणी जयपुर के उपनिदेशक (अभियांत्रिकी) एमसी बंसल ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

Read More पुलिस उपायुक्त दुर्गाराम चौधरी ने दिलाई सड़क सुरक्षा की शपथ

Tags: akashvani

Post Comment

Comment List