प्रदेश के बांधों में कुल भराव क्षमता का आया 72.71% पानी

इस मानसून अब तक 264 बांध हुए ओवरफ्लो

प्रदेश के बांधों में कुल भराव क्षमता का आया 72.71% पानी

प्रदेश के 22 बड़े बांधों में कुल भराव क्षमता का 80.81% पानी पहुंचा। अब तक 264 बांध ओवरफ्लो हुए है।

जयपुर। प्रदेश में अब तक सामान्य से 52.60 प्रतिशत अधिक बारिश दर्ज हुई है। इस मानसून के दौरान प्रदेश के बांधों में कुल भराव क्षमता का 72.71% पानी आया है। प्रदेश के 22 बड़े बांधों में कुल भराव क्षमता का 80.81% पानी पहुंचा। अब तक 264 बांध ओवरफ्लो हुए है।

जल संसाधन विभाग के अनुसार प्रदेश के बांधों में कुल भराव क्षमता का 72.71 प्रतिशत पानी आया। इसमें कोटा संभाग के बांधों में कुल भराव क्षमता का 84.89 प्रतिशत, जयपुर संभाग के बांधों में कुल भराव क्षमता का 73.12 प्रतिशत, बांसवाड़ा संभाग के बांधों में कुल भराव क्षमता का 81.04 प्रतिशत, उदयपुर संभाग के बांधों में कुल भराव क्षमता का 47.93 प्रतिशत और जोधपुर संभाग के बांधों में कुल भराव क्षमता का 39.14 प्रतिशत पानी आया है।

Post Comment

Comment List

Latest News