बीसलपुर बांध का जलस्तर 315 के पार, जल्द छलकने की उम्मीद
जल संसाधन विभाग भी अलर्ट हो गया है
बांध में पानी की आवक को देखते हुए जल संसाधन विभाग भी अलर्ट हो गया है। किसी भी समय चादर चलने की संभावना को देखते तैयारी शुरू हो गई है।
जयपुर। बीसलपुर बांध के कैचमेंट एरिया में पानी की आवक फिर से तेज हो गई है। इसके चलते बांध का जलस्तर भी तेजी से बढ़ रहा है। अब बांध का जलस्तर बढ़कर 315 आरएल मीटर को पार कर गया है। बांध का गेज बढ़कर 315.19 आरएल मीटर हो गया है। ऐसे में बीसलपुर बांध के जल्द छलकने की उम्मीद है। बांध में पानी की आवक को देखते हुए जल संसाधन विभाग भी अलर्ट हो गया है।
इसके साथ ही खुलने वाले गेटों की जांच में भी अधिकारी जुटे हुए हैं। स्काडा सिस्टम के तहत बटन दबाते ही बांध के गेट खुलेंगे। बांध के भराव क्षेत्र में त्रिवेणी की ऊंचाई बढ़कर अब 4.40 मीटर हो गई है। बांध से जुड़े अधिकारी बीसलपुर में आ रहे पानी की हर एक घंटे देखरेख कर रहे हैं। बांध के भराव क्षेत्र में बेड़च, मेनाली और बनास नदी से बांध में पानी आ रहा है।
Comment List