कालिंदी एक्सप्रेस को बेपटरी करने की साजिश
पटरी पर रखा गैस सिलेंडर, एटीएस अलर्ट
अपर पुलिस आयुक्त हरीश चंद्र ने बताया कि रात करीब साढ़े आठ बजे बर्राजपुर और बिल्हौर रेलवे स्टेशन के बीच रेलवे ट्रैक पर एक घरेलू सिलेंडर रख कर ट्रेन को बेपटरी करने का प्रयास किया गया।
कानपुर। उत्तर प्रदेश में कानपुर जिले के शिवराजपुर क्षेत्र में कानपुर अनवरगंज से भिवानी जा रही कालिंदी एक्सप्रेस को बेपटरी करने का प्रयास किया गया, लेकिन चालक की सतर्कता से हादसा टल गया। आतंकवादी निरोधक दस्ते (एटीएस) के पुलिस महानिरीक्षक नीलाब्जा चौधरी ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया और कहा कि ट्रेन को डिरेल करने का प्रयास किया गया। सुरक्षा एजेंसियां हर पहलू को देख रही हैं। जांच करने के बाद ही इस बारे में स्पष्ट तौर पर बताया जा सकेगा।
चालक की सर्तकता से टला हादसा
अपर पुलिस आयुक्त हरीश चंद्र ने बताया कि रात करीब साढ़े आठ बजे बर्राजपुर और बिल्हौर रेलवे स्टेशन के बीच रेलवे ट्रैक पर एक घरेलू सिलेंडर रख कर ट्रेन को बेपटरी करने का प्रयास किया गया। इंजन से किसी भारी वस्तु के टकराने का अहसास होते ही लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोक दिया।
ट्रैक के पास घरेलू सिलेंडर, पेट्रोल से भरी बोतल और माचिस मिली
सूचना मिलते ही सुरक्षा एजेंसियां हरकत में आ गयीं। रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी। ट्रैक के पास घरेलू सिलेंडर और पेट्रोल से भरी बोतल, माचिस और एक संदिग्ध झोला बरामद हुआ। जांच के दौरान ट्रैक पर लोहे जैसे वस्तु के रगड़ने के निशान मिले।
Comment List