प्रदेश में जुआ खेलने वालों की संख्या में कमी
लोगों को जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया
जुआ खेलने वालों के खिलाफ कार्रवाई की बात करें तो भरतपुर रेंज में सबसे ज्यादा जुआरियों के खिलाफ कार्रवाई हुई है।
जयपुर। प्रदेश में जुआ खेलने वालों की कमी आई है। इसका खुलासा पुलिस मुख्यालय की ओर से जारी एक रिपोर्ट में हुआ है। इस रिपोर्ट के आधार पर रेंज की बात करें, तो कोटा रेंज में सबसे ज्यादा जुआ खेला जाता है, जबकि सबसे कम जुआ जोधपुर रेंज में होता है। इसके अलावा जुआ खेलने वालों के खिलाफ कार्रवाई की बात करें तो भरतपुर रेंज में सबसे ज्यादा जुआरियों के खिलाफ कार्रवाई हुई है। इससे वर्ष 2023 की अपेक्षा 2024 में भारी कमी आई है। पुलिस की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार जुआ अधिनियम के तहत अगस्त 2024 तक पुलिस ने 12234 मुकदमे दर्ज किए और 15562 लोगों को जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया। इनके कब्जे से पुलिस ने 27997977 रुपए नकद बरामद किए।
टॉप 10 जुआ के सबसे ज्यादा केस वाले जिले
वर्ष 2024 में सबसे ज्यादा जुआ के मामले हनुमानगढ़ में 870, झालवाड़ में 834, अलवर में 762, गंगानगर में 730, कोटा ग्रामीण में 660, बारां में 579, बीकानेर में 466, कोटा शहर में 434, जयपुर उत्तर 422 और भरतपुर में 323 केस जूए के दर्ज हुए।
टॉप 10 जुआ के सबसे कम केस वाले जिले
वर्ष 2024 में सबसे कम जुआ के मामले सलूम्बर में दो, दूदू में तीन, जोधपुर ग्रामीण में 11, बालोतरा-राजसमंद में 12, जैसलमेर में 13, केकड़ी, बाड़मेर में 15, शाहपुरा में 17, जीआरपी जोधपुर में 19, सांचौर में 21 और फलौदी में 32 जुआ के मुकदमे दर्ज हुए हैं।
Comment List