प्रभारी रंधावा कल पहुंचेंगे जयपुर, 2 दिन लेंगे संगठन बैठकें
कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा मंगलवार को जयपुर दौरे पर आएंगे। प्रभारी रंधावा फ्लाइट से जयपुर आकर पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे।
जयपुर। कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा मंगलवार को जयपुर दौरे पर आएंगे। प्रभारी रंधावा फ्लाइट से जयपुर आकर पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे।
रंधावा पीसीसी मुख्यालय पर संगठन की गतिविधियों को लेकर पीसीसी चीफ गोविन्द डोटासरा और अन्य नेताओं से चर्चा करेंगे। रंधावा 17 और 18 सितंबर को लगातार दो दिन बैठकें लेकर पीसीसी नेताओं, विधायकों, सासंदों और वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात कर निष्क्रिय पदाधिकारियों के जिलेवार नाम मांगेंगे। साथ ही, सक्रिय कार्यकर्ताओं के नाम भी लिए जाएंगे, ताकि संगठन में आगामी दिनों में बदलाव किया जा सके। सभी नेताओं से नामों की सूची लेकर रंधावा वापस दिल्ली जाएंगे और संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल से चर्चा कर आगामी निर्णय लिए जाएंगे। सूत्रों के अनुसार विधानसभा उपचुनाव के बाद संगठन में ब्लॉक,जिला स्तर से लेकर प्रदेश स्तर तक बदलाव किया जाना है।
Comment List