मोदी के जन्मदिन पर स्वच्छता अभियान शुरू, सीएम भजनलाल बोले- मोदी के विजन के साथ विकसित राजस्थान बनाएंगे
सीएम ने मोदी के जीवन पर बनी प्रदर्शनी का भी किया उद्घाटन
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर सुबह स्वच्छता अभियान की शुरुआत की।
जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर सुबह स्वच्छता अभियान की शुरुआत की। अभियान की शुरूआत करते हुए मीडिया से बातचीत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए सीएम भजनलाल ने कहा कि देश में मोदी ऐसे नेता हैं जो न केवल भारत बल्कि दुनिया के विश्व प्रसिद्ध नेताओं में शामिल है। मोदी और भारतीय जनता पार्टी न केवल राजनीति करती है बल्कि सामाजिक सरोकारों के कामों को भी आगे बढ़ती है। मोदी ने प्रधानमंत्री बनने के बाद देश में स्वच्छता अभियान चलाया, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान चलाया और पर्यावरण संरक्षण के लिए एक पेड़ मां के नाम अभियान चलाया है। राजस्थान में भी प्रदेश की सरकार मोदी के विजन के साथ आगे बढ़ रही है और अग्रणी राजस्थान बनाने का काम कर रही है।
सीएम ने मोदी के जीवन पर बनी प्रदर्शनी का भी किया उद्घाटन
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के मौके पर भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में मोदी के जीवन की सचित्र प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। इस मौके पर भाजपा की प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ सहित अन्य नेता भी मौजूद रहे। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने प्रदर्शनी के दौरान मोदी की एक-एक फोटो को जाकर देखा और कार्यकर्ताओं से इस संबंध में जानकारी भी ली।
Comment List