जयपुर स्टेशन पर पुनर्विकास कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित
पुनर्विकास कार्य प्रगति पर
इस कार्य के दौरान जयपुर स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर-3/4 व 4/5 पर गर्डर लोचिंग कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा।
जयपुर । जयपुर स्टेशन पर पुनर्विकास कार्य प्रगति पर है। इस कार्य के दौरान जयपुर स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर-3/4 व 4/5 पर गर्डर लोचिंग कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी शशि किरण के अनुसार मुम्बई सेट्रल-जयपुर रेलसेवा 20 दिसम्बर को दुर्गापुरा-जयपुर स्टेशनों के मध्य, जयपुर-मुम्बई सेंट्रल रेलसेवा 21 दिसम्बर को जयपुर-दुर्गापुरा स्टेशनों के मध्य, उदयपुर - जयपुर सिटी रेलसेवा 21 दिसम्बर को कनकपुरा - जयपुर स्टेशनों के मध्य, जयपुर-उदयपुर सिटी रेलसेवा 21 दिसम्बर को जयपुर-कनकपुरा स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
वहीं जोधपुर-भोपाल एक्सप्रेस रेलसेवा 21 दिसम्बर को जोधपुर से अपने निर्धारित समय से 1 घंटे देरी से प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार प्रयागराज-लालगढ रेलसेवा 20 दिसम्बर को प्रयागराज से प्रस्थान कर बांदीकुई-जयपुर स्टेशनों के मध्य 10 मिनट, वाराणसी सिटी-जोधपुर रेलसेवा 20 दिसम्बर को वाराणसी सिटी से प्रस्थान कर बांदीकुई - जयपुर स्टेशनों के मध्य 10 मिनट रेगुलेट रहेगी।
Comment List