राहुल गांधी पर टिप्पणी से आक्रोशित कांग्रेसियों ने किया प्रदर्शन, मोदी सरकार पर बोला हमला
नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को लेकर भाजपा नेताओं की गई टिप्पणीयों के खिलाफ गुरुवार को गवर्मेंट हॉस्टल स्थित शहीद स्मारक पर पीसीसी अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के नेतृत्व में प्रदर्शन में किया गया।
जयपुर। नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को लेकर भाजपा नेताओं की गई टिप्पणीयों के खिलाफ गुरुवार को गवर्मेंट हॉस्टल स्थित शहीद स्मारक पर पीसीसी अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के नेतृत्व में प्रदर्शन में किया गया। विधानसभा नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली सहित कांग्रेस विधायक, पूर्व विधायक, पीसीसी पदाधिकारी, वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।
पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि राहुल गांधी के खिलाफ जिस तरह से बयानबाजी की जा रही है वो गलत है। ऐसे नेताओं के खिलाफ पीएम मोदी को कार्रवाई करनी चाहिए। आज जयपुर में बड़ा प्रदर्शन किया जा रहा है। वहीं वन नेशन वन इलेक्शन पर कहा कि ऐसे ही बिना वजह ये कोई न कोई प्रस्ताव लाते रहते है। इनके रेल मंत्री बोल रहे है की ये लागू कब हमें खुद को नही पता। इससे पता चलता है की कैसा प्रस्ताव इन्होंने पास किया है। कांग्रेस नेताओं ने भाजपा नेताओं पर हमला बोलते हुए कहा कि नेता प्रतिपक्ष बनने के बाद राहुल गांधी भाजपा नेताओं की आंखों मेंखटकने लगे हैं। भाजपा नेता हिंसा की राजनीति करने में लगे हैं। राहुल गांधी ने इस बार लोकसभा चुनाव में भाजपा की जड़ें हिला दी, इसलिए उनको बार बार टारगेट किया जा रहा है। अंग्रेजों की मुखबिरी करने वाले ये लोग कांग्रेस की विचारधारा से घबराए हुए हैं। कभी राहुल गांधी पर झूंठा मुकदमा लगाते हैं तो कभी ससंद सदस्यता छीनते हैं। राहुल गांधी इनकी साज़िशों से डरे नहीं और इनको अपनी सत्ता जाने का डर सताने लगा है। कांग्रेस राहुल गांधी के खिलाफ साजिशों पर चुप नहीं बैठेगी और सड़कों पर उतरकर भाजपा का विरोध करेंगे।
Comment List