थार नगरी को हरा-भरा बनाना हम सबकी जिम्मेदारी : सभापति
थार नगरी बाड़मेर को हरा-भरा बनाने को गत वर्ष भांति इस वर्ष भी सृष्टि संस्थान, बाड़मेर की ओर से जन-सहयोग से बाड़मेर शहर में सघन पौधरोपण को लेकर रविवार को जैन धर्म आदि व प्रथम तीर्थंकर आदिनाथ भगवान के जन्म व दीक्षा कल्याणक दिवस के पावन अवसर पर...
बाड़मेर। थार नगरी बाड़मेर को हरा-भरा बनाने को गत वर्ष भांति इस वर्ष भी सृष्टि संस्थान, बाड़मेर की ओर से जन-सहयोग से बाड़मेर शहर में सघन पौधरोपण को लेकर रविवार को जैन धर्म आदि व प्रथम तीर्थंकर आदिनाथ भगवान के जन्म व दीक्षा कल्याणक दिवस के पावन अवसर पर वार्ड संख्या 10 में नगर परिषद बाड़मेर के सभापति दीलिप माली के मुख्य आतिथ्य एवं एक घर एक पौधा अभियान के संयोजक मुकेश बोहरा अमन के सानिध्य में एक घर एक पौधा अभियान का जोर-शोर के साथ भव्य आगाज हुआ। इसके तहत रविवार को वार्ड संख्या 10 में आमजन की उपस्थिति में पौधारोपण कर अभियान का श्रीगणेश हुआ।
एक घर एक पौधा अभियान से जुड़े हरीश बोथरा एवं सम्पतराज बोथरा ने बताया कि गत वर्ष की तर्ज पर इस वर्ष भी सृष्टि संस्थान, बाड़मेर के अभियान एक घर एक पौधा के तहत् बाड़मेर शहर में 2 हजार पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर परिषद सभापति दीलिप माली ने कहा कि सृष्टि संस्थान, बाड़मेर की ओर से चलाएं जा रहे एक घर एक पौधा अभियान बहुत ही प्रशंसनीय व सहरानीय पहल है। माली ने कहा कि थार नगरी बाड़मेर को हरा-भरा व स्वच्छ-सुन्दर बनाना हम सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है।
Comment List