महिन्द्रा एंड महिन्द्रा ग्रुप का राजस्थान के साथ पुराना नाता : आनंद महिन्द्रा
जयपुर पहुंचते ही मेरे मन में बावड़ियों की तस्वीर उभर आई
पानी को साफ करना और वातावरण को ठण्डा रखने के सभी काम एक साथ करते थे।
जयपुर। महिन्द्रा एंड महिन्द्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिन्द्रा ने राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इंवेस्टमेंट समिट को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे ग्रुप का राजस्थान के साथ पुराना नाता है। अपने उद्बोधन की शुरुआत खम्माघणी से करते हुए आनंद ने कहा कि हम चार मेजर एरिया में काम कर रहे हैं। हमारा महिन्द्रा एंड महिन्द्रा ग्रुप जयपुर के पास 2002 से ट्रैक्टर बना रहा है। महिन्द्रा वर्ल्ड सिटी जयपुर में विदेशों से निवेशकों को ला रही है। अब तक 143 कंपनियों ने सात हजार करोड़ रुपए का निवेश किया है। इससे करीब 63 हजार लोगों को नौकरियों का मौका मिला है। उन्होंने अपने संबोधन की शुरुआत में कहा कि आज जयपुर पहुंचते ही मेरे मन में बावड़ियों की तस्वीर उभर आई।
राजस्थान की ये बावड़ियां इनोवेशन की सबूत हैं। इनसे राजस्थान के लोगों की खासियत का पता चलता है। उन्होंने कहा कि राजस्थान के इनोवेटिव लोग देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी है। राजस्थानियों ने देश के विकास में काफी योगदान दिया है। अगर हम राजस्थान के इतिहास को देखें तो पता चलता है कि यहां के लोग पानी को बचाने के लिए किस तरह के नए प्रयोग करते थे। पानी को साफ करना और वातावरण को ठण्डा रखने के सभी काम एक साथ करते थे।

Comment List