World CML Day: एक प्रकार का ब्लड कैंसर, जल्द पहचान से इलाज संभव

सामान्य लक्षणों से शुरू होती यह गंभीर बीमारी

World CML Day: एक प्रकार का ब्लड कैंसर, जल्द पहचान से इलाज संभव

जीन में असंतुलन से क्रॉनिक मायलाइड ल्यूकिमिया होने का खतरा

जयपुर। शरीर के जीन में असंतुलन कई बीमारियों का कारण बन सकता है, जिनमें से एक है क्रॉनिक मायलाइड ल्यूकिमिया यानी सीएमएल। यह एक प्रकार का ब्लड कैंसर है, जो शुरुआती तौर पर सामान्य लक्षणों के साथ सामने आता है, लेकिन समय पर पहचान और इलाज न होने पर यह गंभीर स्थिति में यह जानलेवा हो सकता है। इसलिए इस बीमारी के लक्षणों की पहचान और जागरुकता जरूरी है।

जीन में असंतुलन है बड़ा कारण
भगवान महावीर कैंसर हॉस्पिटल के सीनियर हेमेटोलॉजिस्ट डॉ. उपेंद्र शर्मा ने बताया कि हमारे शरीर में 46 क्रोमोजोम्स होते हैं जिनमें जीन स्थित होते हैं। जब 22 नंबर पर स्थित बीसीआर जीन और 9 नंबर पर स्थित एबीएल जीन आपस में स्थान बदल लेते हैं तो रक्त कोशिकाओं की अनियंत्रित वृद्धि होना शुरू हो जाती है, जिससे सीएमएल का विकास होता है। हालांकि इस बीमारी का कोई स्पष्ट कारण नहीं है लेकिन प्रदूषण, रेडिएशन और कुछ केमिकल्स के संपर्क में आने से इसका खतरा बढ़ सकता है। यह बीमारी युवाओं और बुजुर्गों दोनों को प्रभावित कर सकती है।

सामान्य लक्षणों से शुरू होती है बीमारी
सीएमएल के शुरुआती लक्षण आमतौर पर सामान्य होते हैं। इनमें थकान, खून की कमी, अचानक वजन कम होना, बार-बार बुखार आना, पसीना अधिक आना, भूख कम होना, पेट में सूजन और तिल्ली का बढ़ना शामिल हैं। सीएमएल की पहचान के लिए सीबीसी, बोन मैरो टेस्ट और मॉलीक्यूलर टेस्ट किए जाते हैं।

टारगेटेड थैरेपी से मिल रही सफलता
डॉ. उपेंद्र ने बताया कि सीएमएल का शुरुआती चरण में पता चलने पर इसे प्रभावी तरीके से नियंत्रित किया जा सकता है। शुरुआती अवस्था में इस बीमारी को रोजाना एक या दो गोलियों के सेवन से डायबिटीज और बीपी की तरह नियंत्रित किया जा सकता है। जहां 15-20 साल पहले यह बीमारी जानलेवा होती थी वहीं अब दवाओं, डॉक्टरी परामर्श और नियमित जांचों के माध्यम से इसे काबू में रखा जा सकता है। इसके इलाज में टारगेटेड थैरेपी का इस्तेमाल सफलतापूर्वक किया जा रहा है।

Read More गैस रिसाव से जलने के अलावा सांस की तकलीफ से भी जूझ रहे हैं घायल

Post Comment

Comment List

Latest News

तेलंगाना के माधापुर में सॉफ्टवेयर कंपनी में भीषण आग तेलंगाना के माधापुर में सॉफ्टवेयर कंपनी में भीषण आग
पुलिस ने कहा कि इस सिलसिले में मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है।
वीकेंड पर उमड़े विजिटर्स, जे जे एस शो के दुसरे दिन आगंतुकों का लगा तांता
एसएमएस अस्पताल में मौत को हराने के लिए जिंदगी की जंग लड़ रहे लोग, अब तक 14 लोगो की मौत 
पुलिस उपायुक्त दुर्गाराम चौधरी ने दिलाई सड़क सुरक्षा की शपथ
युवा कांग्रेस के प्रदर्शन पर लाठी चार्ज
जयपुर एलपीजी टैंकर ब्लास्ट : गायत्री परिवार कल बारह स्थानों पर करेगा हुतात्मा शांति महायज्ञ   
उत्तराखंड में महसूस किए गए भूकंप के हल्के झटके