38वां तीन दिवसीय गुरमत समागम 27 सितंबर से होगा शुरू, तैयारियां चल रही जोराें पर
गुरुद्वारे में विराजमान श्री गुरु ग्रंथ साहिब के कीर्तन दरबार सजेंगे
28 सितंबर दोपहर 1 बजे अमृतसर से पंज प्यारे आकर अमृत संचार कराएंगे। शबद कीर्तन सुनाकर गुरु की अमृत वाणी का श्रद्धालुओं में प्रचार प्रसार-प्रसार करेंगे।
जयपुर। हीदा की मोरी गुरुद्वारे में 27 सितंबर को भव्य 38वां गुरमत समागम गुरुद्वारा श्री गुरु नानक सिख सभा की ओर से होने जा रहा है। इस समागम में जयपुर, राजस्थान, गुजरात, पंजाब, यूपी और दुबई से भी श्रद्धालु मत्था टेकने के लिए आएंगे। यह धार्मिक आयोजन गुरुद्वारा श्री गुरु नानक सिख सभा प्रबंधक कमेटी, खालसा यूथ विंग, हीदा की मोरी और जयपुर शहर की साध संगत के सहयोग से 27, 28, 29 सितम्बर को होगा। गुरुद्वारे में विराजमान श्री गुरु ग्रंथ साहिब के कीर्तन दरबार सजेंगे।
28 सितंबर दोपहर 1 बजे अमृतसर से पंज प्यारे आकर अमृत संचार कराएंगे। शबद कीर्तन सुनाकर गुरु की अमृत वाणी का श्रद्धालुओं में प्रचार प्रसार-प्रसार करेंगे। कार्यक्रम की तैयारी के लिए हीदा की मोरी स्थित खंडेलवाल स्कूल परिसर खेल मैदान में त्रिदिवसीय समागम होगा। यहां मैदान में विशाल डोम बैठने के लिए बनाया जा रहा है जहां श्रद्धालुओं के लिए धार्मिक सामग्री भी रहेगी ।
Comment List