अफसर अब नहीं मंगवा सकेंगे महंगी चाय-कॉफी और कचौरी-समोसे 

बैठकों में चाय-नाश्ते का मैन्यू तय

अफसर अब नहीं मंगवा सकेंगे महंगी चाय-कॉफी और कचौरी-समोसे 

खाद्य सामग्री की दरें भी तय हुई, वित्त विभाग ने जारी किए आदेश 

जयपुर। राजस्थान सरकार की ब्यूरोक्रेसी और विभागों की बैठकों में अब अधिकारी कचौरी-समोसे सहित दूसरे व्यंजनों का जायका नहीं ले सकेंगे। ना ही महंगी चाय-कॉफी-लस्सी मंगा सकेंगे। उनके चाय नाश्ते का मैन्यू तय कर दिया है। साथ ही उसकी मात्रा और कीमतें भी तय कर दी है। वित्त विभाग के शासन सचिव वित्त (बजट) देबाशीष पृष्टी ने मुख्यमंत्री कार्यालय, गवर्नर हाउस, सरकार के मंत्रियों, विधानसभा, मुख्य सचिव कार्यालय सहित सभी आईएएस अधिकारियों और विभागीय अफसरों को इसके आदेश की कॉपी भी भिजवा दी है। निर्देश दिए गए हैं कि खाद्य एवं पेय पदार्थों का कार्यालय परिसर में स्थित आपूर्तिकर्ता से तय दर या इससे कम दर पर खरीद की जा सकेगी। 

अनावश्यक खर्च पर लगाम को फैसला 
विभागों की बैठकों में सरकारी वित्तीय मद से चाय-नाश्तों पर मोटी राशि प्रदेशभर में खर्च हो रही थी। ऐसे में इस अनावश्यक फिजूलखर्ची को रोकने के लिए सरकार ने यह आदेश जारी किए हैं। 

10 की चाय, 15 की कॉफी, 13 की छाछ और 15 की लस्सी ही मिलेगी 
बैठकों में अब 10 रुपए की 100 एमएल चाय, 15 रुपए की 100 एमएल कॉफी, 13 रुपए की 250 एमएल छाछ और 15 रुपए की 250 एमएल लस्सी प्रति नग या कप या पैकेट मंगाई जा सकेगी। इसका खर्च विभाग वहन करेगा। 

हैल्दी होगा नाश्ता : चना-मूंगफली-मखाने-डाइजेस्टिव बिस्किट मिलेंगे
वित्त विभाग ने अधिकारियों का नाश्ता भी कम रेट में हैल्दी तय किया है। नाश्ते में रोस्टेड चना, मूंगफली, मखाने और मल्टीग्रेन डाइजेस्टिव बिस्किट ही मिलेंगे। कचौरी-समोसे नहीं मंगवाए जा सकेंगे। 100 ग्राम रोस्टेड चना के 18 रुपए, इतनी ही मूंगफली के 29 रुपए, 100 ग्राम रोस्टेड मखाने के 180 रुपए और प्रति पैकेट मल्टीग्रेन डाइजेस्टिव बिस्किट के 28 रुपए तय किए गए हैं। 

Read More महर्षि अरविन्द ने अनुभूतिपरक ज्ञान से स्पष्ट किया वेदों का अर्थ : वरखेड़ी

Post Comment

Comment List

Latest News

शुरू होने से पहले ही एमए एमएससी पर लगा ब्रेक शुरू होने से पहले ही एमए एमएससी पर लगा ब्रेक
विद्यार्थियों को अगले सत्र 2025-26 तक करना होगा इंतजार ।
झारखंड की बेटियों को कैंसर से बचाएगी हेमंत सरकार, मुख्यमंत्री के निर्देश पर योजना का प्रस्ताव तैयार
अपनी उपलब्धियों पर विभाग करेगा सहकार गैलेरी विकसित
साल के अंतिम सोमवार को ताड़केश्वर महादेव मंदिर में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब
विधानसभा का सत्र जनवरी के आखिरी सप्ताह में मंत्रियों की कमेटी राज्यपाल के अभिभाषण को देगी अंतिम रूप
झोटवाड़ा व्यापार मंडल की सांकेतिक भूख हड़ताल
परवन सिंचाई परियोजना की सीएमओ को हर माह भेजनी होगी रिपोर्ट, धीमी गति को लेकर सांसद ने जताई थी नाराजगी