कांग्रेसी पार्षदों ने निगम ग्रेटर प्रशासन की अर्थी निकाली

सीवर, सफाई, रोड लाइट व्यवस्था को लेकर जताई नाराजगी

कांग्रेसी पार्षदों ने निगम ग्रेटर प्रशासन की अर्थी निकाली

कंट्रोल रूम में रोजाना सैकड़ों शिकायत रोड लाइट्स की आ रही हैं।

जयपुर। बारिश के चलते शहर की खस्ताहाल सड़कों, सीवर, रोड लाइट एवं कचरा संग्रहण की समस्याओं से आमजन को हो रही परेशानी के बाद भी नींद में सो रहे नगर निगम जयपुर ग्रेटर प्रशासन की कांग्रेसी पार्षदों ने अर्थी निकाली। इसके बाद आयुक्त रूकमणि रियाड़ ने ज्ञापन सौंपा।

निगम ग्रेटर के नेता प्रतिपक्ष राजीव चौधरी के नेतृत्व में अर्थी लेकर नगर निगम जयपुर ग्रेटर मुख्यालय पहुंचे और नारेबाजी की। इस दौरान चौधरी ने कहा कि निगम द्वारा अनियमितताओं व आम जन की मूलभूत सुविधाओं की अनदेखी हो रही है। शहर की सड़कों पर आमजन का चलना मुश्किल हो रहा है और बंद रोड लाइटें कोढ़ में खाज का काम कर रही हे लेकिन अधिकारी अपने चैबरों से बाहर नहीं निगम रहे हैं। कंट्रोल रूम में रोजाना सैकड़ों शिकायत रोड लाइट्स की आ रही हैं।

अधिकारी-ठेकेदार मिलीभगत कर कंट्रोल रूप में ही उनको सही कर देते हैं और शिकायत कर्ता को पता तक नहीं रहता है। इसके साथ ही जगह जगह सीवर लाइनों के जाम होने व कचरा संग्रहण के लिए ना तो समय पर हूपर आ रहे हैं जिससे सड़कों पर कचरा एकत्रित हो रहा है और ना ही हूपरों पर हैल्पर लगे हुए हैं। निगम प्रशासन की अर्थी के साथ पहुंचे कांग्रेसी पार्षदों को पुलिस ने अंदर जाने से रोका और हल्का बल प्रयोग भी किया। इसके बाद जबरन कांग्रेसी पार्षद आमजन के साथ निगम कार्यालय में पहुंच प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। लगभग दो घंटे नारेबाजी व जनता की मांग को देखकर आयुक्त रियाड़ ने 11 लोगों को अंदर प्रवेश की अनुमति दी और आंदोलनकारियों ने उनको मांगों का ज्ञापन सौंपा।

Post Comment

Comment List