एफबीएस मेम्बर्स ने विभिन्न गतिविधियों का उठाया लुत्फ

सिमरन ने सदस्यों को फेस्टिव गिफ्ट भेंट किए

एफबीएस मेम्बर्स ने विभिन्न गतिविधियों का उठाया लुत्फ

हर्षा गुप्ता व सिमरन सराफ ने सदस्यों को फेस्टिव गिफ्ट भेंट किए।

जयपुर। एफबीएस ने फेस्टिवल सीजन को देखते हुए जयपुर में प्री पार्टी का आयोजन किया, जिसमें विभिन्न गतिविधियां आयोजित हुई। फाउंडर मेघा गुप्ता ने बताया कि पार्टी में श्वेता चोपड़ा ने उपस्थित लोगों को जीवन में फ्रेंड्स के बारे में बताया। हर्षा गुप्ता व सिमरन ने सदस्यों को फेस्टिव गिफ्ट भेंट किए।

वैशाली मोदी, प्राची खंडेलवाल व सुचिता मानक बोहरा ने सदस्यों को नेटवर्किंग फन गेम्स खेलाए। वहीं मुनमुन पोेद्दार, डॉ. ऋचा शर्मा व दीक्षा गुप्ता ने डांस व म्यूजिक से पार्टी में समा बांधा। कार्यक्रम में प्रीति गोयल, जूही अहलूवालिया, कीर्ति जैन, राशि अग्रवाल, प्रीति संजना सोमानी सहित करीब 80 सदस्यों ने भाग लिया।

 

Post Comment

Comment List