गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने जयपुर सेन्ट्रल जेल से दिया था टीवी इंटरव्यू, लालकोठी थाने में दर्ज हुआ केस
पंजाब एसआईटी की जांच के बाद डीजीपी राजस्थान को भेजी रिपोर्ट
लालकोठी थानाप्रभारी श्रीनिवास को सौंपी गई है। श्रीनिवास ने बताया कि लॉरेंस के टीवी इंटरव्यू के संबंध में एफआईआर दर्ज हुई है अब जांच की जाएगी।
जयपुर। प्रदेश में अपने गुर्गों के मार्फत कई व्यवसायियों, बिल्डरों और ठेकेदारों समेत अन्य से धमकी देकर अवैध वसूली करने वाली गैंग के मुख्य सरगना कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने टीवी को इंटरव्यू जयपुर सेन्ट्रल जेल से दिया था। इस संबंध में पंजाब एसआईटी की जांच के बाद डीजीपी के जरिए जयपुर कमिश्नरेट के लाल कोठी थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है।
खुलासा हुआ है कि लॉरेंस ने जूम ऐप के जरिए जेल से ही जुड़कर टीवी को इंटरव्यू दिया था। इस संबंध में जांच करने वाली एसआईटी ने राजस्थान पुलिस को सबूत सौंपे हैं। इस मामले की जांच लालकोठी थानाप्रभारी श्रीनिवास को सौंपी गई है। श्रीनिवास ने बताया कि लॉरेंस के टीवी इंटरव्यू के संबंध में एफआईआर दर्ज हुई है अब जांच की जाएगी।
यह था मामला
जयपुर पुलिस ने लॉरेंस बिश्नोई को फरवरी 2023 में पकड़ा था। उसने फरवरी में ही एक टीवी चैनल को इंटरव्यू दिया था, जो किसी जेल से देना बताया गया। यह इंटरव्यू मार्च 2023 में सामने आया। लॉरेंस इस दौरान 21 दिन जयपुर पुलिस की हिरासत में भी रहा था। इस संबंध में कोर्ट ने आदेश कर एक मुकदमा दिसम्बर 2023 में और दूसरा जनवरी 2024 में दर्ज कराया। दूसरी एफआईआर में सामने आया कि इंटरव्यू के दौरान लॉरेंस जयपुर जेल में था। इस मामले में अगस्त 2024 में पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने एसआईटी के स्पेशल डीजी को राजस्थान डीजीपी को सबूत देने के लिए कहा था।
जयपुर पुलिस हिरासत में रहा 21 दिन
जयपुर कमिश्नरेट की जवाहर सर्किल थाना पुलिस सबूत मिलने के बाद जी-क्लब फार्यारंग केस में लॉरेंस बिश्नोई को जयपुर लाई थी। 15 फरवरी को उसे जयपुर लाया गया। 16 फरवरी को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से कोर्ट में पेश कर 16 दिन की रिमांड ली गई। तीन मार्च को जयपुर जेल भेज दिया जबकि 7 मार्च को बठिंडा जेल पहुंचाया गया।
इन केसों से आया चर्चा में
गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने सलमान खान को जान से मारने की धमकी दी और उसके घर पर फायरिंग की साजिश रची। इसके अलावा सिंगर सिद्ध मूसेवाला और करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्या में भी शामिल रहा। इसने कई देशों कनाड़ा, दुबई, पाकिस्तान, अमेरिका में भी अपना नेटवर्क खड़ा किया।
Comment List