अवैध पानी कनेक्शनों के खिलाफ चलेगा अभियान
तकनीकी स्वीकृति को शीघ्र जारी किया जाए
अमृत मिशन के तहत 183 नगर पालिकाओं में जल आपूर्ति कार्यों के लिए कम तकनीकी स्वीकृति जारी किए जाने पर नाराजगी व्यक्त की।
जयपुर। प्रदेश में अवैध पानी के कनेक्शनों के खिलाफ 5 अक्टूबर से अभियान शुरू होगा। अभियान के दौरान अवैध जल कनेक्शन करने वाले उपभोक्ताओं का जल कनेक्शन का नियमितिकरण भी किया जाएगा। जलदाय विभाग के प्रमुख शासन सचिव भास्कर ए सावंत ने जल भवन में अमृत 2.0, जल जीवन मिशन योजना एवं अवैध जल कनेक्शन की प्रगति की समीक्षा करते हुए अवैध जल कनेक्शनों के खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने अमृत मिशन के तहत 183 नगर पालिकाओं में जल आपूर्ति कार्यों के लिए कम तकनीकी स्वीकृति जारी किए जाने पर नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने कहा कि योजना के तहत शेष रही तकनीकी स्वीकृति को शीघ्र जारी किया जाए।
अवैध कनेक्शनों की मिल रही शिकायतें
सावंत ने कहा कि पानी की चोरी एवं अवैध कनेक्शन की लगातार शिकायतें मिल रही हैं। कई शहरों में हजारों की संख्या में अवैध जल कनेक्शन चिन्हित हो चुके हैं, उनके अनुपात में अवैध कनेक्शन हटाने की कार्रवाई काफी कम हुई है। जयपुर शहर में लंबित पेयजल कनेक्शन का निस्तारण शीघ्र करते हुए अधिशाषी अभियंता स्तर पर प्रभावी देखरेख की जाए। किसी भी स्तर पर अधिकारी एवं कार्मिक की ओर से लापरवाही की जाती है, तो उसके विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। जल जीवन मिशन की समीक्षा करते हुए उन्होंने एफएचटीसी की गति बढ़ाने के निर्देश दिए।
Comment List