प्रदेश कांग्रेस के नेताओं ने हरियाणा चुनाव प्रचार में ताकत झोंकी

मतदान की अपील की

प्रदेश कांग्रेस के नेताओं ने हरियाणा चुनाव प्रचार में ताकत झोंकी

चुनाव प्रचार का आखिरी दिन होने के कारण राजस्थान कांग्रेस नेताओं ने हरियाणा में प्रचार बंद कर दिया और अधिकांश नेता राजस्थान लौट आए। 

जयपुर। हरियाणा विधानसभा चुनाव में प्रचार के आखिरी दिन राजस्थान कांग्रेस के दिग्गज नेताओं ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी। पीसीसी चीफ गोविन्द सिंह डोटासरा, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली और कांग्रेस महासचिव सचिन पायलट सहित कई विधायक और वरिष्ठ नेताओं ने चुनावी सभाओं में कांग्रेस प्रत्याशियों के समर्थन में मतदान की अपील की। 

पीसीसी चीफ गोविन्द सिंह डोटासरा ने रेवाड़ी विधानसभा में जमकर प्रचार करते हुए तेजल सुपर डुपर गाने पर डांस किया और सभाओं में भाजपा पर जमकर निशाना साधा। नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने महेंद्रगढ़ में कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी की विजय संकल्प यात्रा का राहुल गांधी से हाथ मिलाकर जोरदार स्वागत किया और हरियाणा में कांग्रेस सरकार बनाने के लिए मंत्रणा की। सभाओं में भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा के पिछले दस साल में दिखाए गए सब्जबाग के किले में जनता सेंधमारी कर कांग्रेस का झंडा बुलंद करेगी।

जूली ने सीकर से रेवाड़ी के रास्ते में अपने पैतृक गांव काठुवास में डोटासरा और विधायक हाकिम अली का गर्मजोशी से स्वागत किया। कांग्रेस महासचिव सचिन पायलट ने हरियाणा में सोहना तावडू और जगाधरी में कांग्रेस प्रत्याशियों के समर्थन में प्रचार कर कांग्रेस को जिताने की अपील की। चुनाव प्रचार का आखिरी दिन होने के कारण राजस्थान कांग्रेस नेताओं ने हरियाणा में प्रचार बंद कर दिया और अधिकांश नेता राजस्थान लौट आए। 

Post Comment

Comment List

Latest News

शुरू होने से पहले ही एमए एमएससी पर लगा ब्रेक शुरू होने से पहले ही एमए एमएससी पर लगा ब्रेक
विद्यार्थियों को अगले सत्र 2025-26 तक करना होगा इंतजार ।
झारखंड की बेटियों को कैंसर से बचाएगी हेमंत सरकार, मुख्यमंत्री के निर्देश पर योजना का प्रस्ताव तैयार
अपनी उपलब्धियों पर विभाग करेगा सहकार गैलेरी विकसित
साल के अंतिम सोमवार को ताड़केश्वर महादेव मंदिर में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब
विधानसभा का सत्र जनवरी के आखिरी सप्ताह में मंत्रियों की कमेटी राज्यपाल के अभिभाषण को देगी अंतिम रूप
झोटवाड़ा व्यापार मंडल की सांकेतिक भूख हड़ताल
परवन सिंचाई परियोजना की सीएमओ को हर माह भेजनी होगी रिपोर्ट, धीमी गति को लेकर सांसद ने जताई थी नाराजगी