ट्रेडिशनल-वेस्टर्न कलेक्शन को मॉडल्स ने किए शोकेस
इंटरनेशनल मैगजीन में पच्चीस से अधिक डिफरेंट कैटेगरीज को हाईलाइट किया जाएगा
स्टाइल ऑन क्लिक की फोटोशूट एक्टिविटी हुई, जिसमें शहर की बीस से अधिक प्रोफेशनल मॉडल्स ने हाई एंड एवं रिच वेडिंग एंड लाइफ स्टाइल कलेक्शन को शोकेस किया।
जयपुर। खूबसूरत मॉडल्स, रंग बिरंगी फैशनेबल ड्रेसेज, हेरिटेज प्रॉपर्टी और खुशनुमा मौसम। जब इन सारी चीजों के संगम के माध्यम से मॉडल्स ने अपने लुक्स को कैमरे के सामने प्रेजेंट किया तो लगा कि समां गुलजार हो गया। मौका था दिल्ली रोड स्थित लोहागढ़ रिसॉर्ट में हुए स्टाइल ऑन क्लिक के फोटोशूट एक्टिविटी का, जिसमें शहर की बीस से अधिक प्रोफेशनल मॉडल्स ने हाई एंड एवं रिच वेडिंग एंड लाइफ स्टाइल कलेक्शन को शोकेस किया। इस इंटरनेशनल मैगजीन में पच्चीस से अधिक डिफरेंट कैटेगरीज को हाईलाइट किया जाएगा। वेडिंग एंड लाइफ स्टाइल कंटेंट को कवरअप करते हुए इंडियन कल्चर को रिप्रेजेंट किया जाएगा।
आयोजक सुहान खान, सह आयोजक ब्रजेश पाठक और क्रिएटिव हैड प्रियांशी चौकसे ने बताया कि सात फैशन डिजाइनर्स की डिफरेंट कैटेगरी की ड्रेसेज के साथ बीस से अधिक मॉडल्स की मौजूदगी में ट्रेडिशनल, वेस्टर्न, इवनिंग गाउन और पार्टी मिक्स कैटेगरी वाले आउटफिट्स को इस शूट के जरिए रिवील किया गया।
Comment List