कलाकृतियों में दिखी भारतीय पारंपरिक लघु चित्रकला की झलक

पारंपरिक भारतीय चित्रकला और स्वर्ण सुलेख की झलक देखने को मिली

कलाकृतियों में दिखी भारतीय पारंपरिक लघु चित्रकला की झलक

सांझी पेपरकट के कलाकार राम सोनी की गैलरी में पारंपरिक तकनीकों को आधुनिक डिजाइनों के साथ मिलाते हुए की कलाकृतियां आकर्षण का केन्द्र है।

जयपुर। जवाहर कला केंद्र की सुरेख आर्ट गैलरी में चल रही शिल्पकार: आर्ट एंड क्राफ्ट एग्जीबिशन 2024 में शिल्प गुरु कैलाश चंद शर्मा ने अपने टैलेंट का परिचय दिया। शर्मा की कलाकृतियों में पारंपरिक भारतीय चित्रकला और स्वर्ण सुलेख की झलक देखने को मिली।

वहीं नंद किशोर वर्मा ने भारतीय पारंपरिक लघु चित्रकला को लेकर कलाकृतियां बनाई। चंदन की नक्काशी के कलाकार विनोद कुमार जांगिड़ ने पारंपरिक चंदन की नक्काशी तकनीकों को सावधानी और सटीकता से दर्शाया। सांझी पेपरकट के कलाकार राम सोनी की गैलरी में पारंपरिक तकनीकों को आधुनिक डिजाइनों के साथ मिलाते हुए की कलाकृतियां आकर्षण का केन्द्र है।

Post Comment

Comment List

Latest News