मौसम पलटा: बयाना में बारिश के साथ ओलों की बौछार
किसानों के चेहरे पर चिंता की लकीर पड़ गई हैं
जानकारों की माने तो रबी की फसल के दौरान मुख्य रूप से बोई जाने वाली सरसों की फसल तापपमान की इस गिरावट से प्रभावित होगी।
बयाना। भरतपुर जिले के बयाना उपखण्ड के गढीबाजना क्षेत्र में रविवार को अचानक मौसम ने पलटा खाया और तेज हवा के साथ चना, मटर के आकर के ओले गिरे। वहीं खेतों में बारिश का पानी भर जाने से किसानों के चेहरे पर चिंता की लकीर पड़ गई हैं। जानकारों की माने तो रबी की फसल के दौरान मुख्य रूप से बोई जाने वाली सरसों की फसल तापपमान की इस गिरावट से प्रभावित होगी।
जिन खेतों में सरसों का अंकुरण हो चुका है, उन खेतों में इस बारिश से नुकसान हो गया है। लेकिन दो दिन पहले बोई गई फसल में अंकुरण में भी परेशानी आने की संभावना बन गई है।
कृषि विभाग के अधिकारियों ने कहा कि जहां फसल में अंकुरण हो चुका है वहां खेतो में खरपतवार की मात्रा बढ़ेगी, निराई जल्द करनी पड़ेगी। किसानो को बुबाई के बाद अंकुरण नही होने वाले खेतों में दोबारा बुवाई करने की जरूरत पड़ सकती है।
Comment List