असर खबर का - लखावा प्लांटेशन-8 में प्लॉटिंग कटवाने के मामले में रेंजर कुंदन सिंह निलंबित

लाडपुरा रैंज के तत्कालीन रैंजर को माना दोषी

असर खबर का - लखावा प्लांटेशन-8 में प्लॉटिंग कटवाने के मामले में रेंजर कुंदन सिंह निलंबित

प्रधान मुख्य वन संरक्षक ने किया निलंबित।

कोटा। नेशल हाईव-27 स्थित लाडपुरा रेंज के मेटिगेटिव लखावा प्लांटेशन-8 में अवैध आवासीय प्लोटिंग काटे जाने के मामले में तत्कालीन लाडपुरा रेंजर कुंदन सिंह माली को सोमवार को  प्रधान मुख्य वन संरक्षक अरिजित बनर्जी ने तुरंत प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबन काल में रेंजर कुंदन सिंह का मुख्यालय मुख्य वन संरक्षक कार्यालय अजमेर रहेगा। गौरतलब है कि दैनिक नवज्योति ने गत 23 मई को वन विभाग के इशारे पर प्लांटेशन में ही काट दी प्लानिंग शीर्षक से खबर प्रकाशित कर मामले को उजागर किया था। इसके बाद वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव के निर्देश पर अतिरिक्त प्रधान मुख्य वन संरक्षक केसी मीना से जांच करवाई गई थी। जिसमें नवज्योति की खबर पर मुहर लगी। इसके बाद अतिरिक्त मुख्य वन सचिव ने विस्तृत जांच के आदेश जारी करते हुए गत 20 अक्टूबर को कोटा सीसीएफ को जांच सौंपी। जिनकी प्रारंभिक जांच में तत्काली लाडपुरा रेंजर कुंदन सिंह माली को लखावा प्लांटेशन-8 में अवैध कॉलोनी बसाने में मिलीभगत मिलने, कार्य में गंभीर लापरवाही बरतने व जांच कार्यवाही प्रभावित करने का प्रयास करने  के कारण उन्हें निलंबित करने की अनुशंसा की गई। इस पर प्रधान मुख्य वन संरक्षक ने  रेंजर कुंदन सिंह माली को तुरंत प्रभाव से निलंबित कर दिया है। 

जांच में माना प्लांटेशन में अवैध कॉलोनी
कोटा के संभागीय मुख्य वन संरक्षक एवं क्षेत्र निदेशक रामकरण खैरवा द्वारा की गई मामले की प्रारंभिक जांच में लखावा प्लांटेशन-8 में अवैध कॉलोनी बसाई गई है। जांच में माना गया है कि तत्कालीन लाडपुरा रेंजर कुंदन सिंह जो वर्तमान में मंडाना रेंज में पदस्थापित है। प्लांटेशन में अवैध कॉलोनी बसाने में  कथित मिलीभगत प्रतीत होती है। साथ ही जांच कार्यवाही प्रभावित करने का प्रयास किया गया है। हालांकि मामले में अन्य वनकर्मी व अधिकारियों की संदिग्ध भूमिका की जांच की जा रही है।

कर सकते हैं जांच प्रभावित
पर्यावरण एवं मुकुंदरा समिति अध्यक्ष तपेशवर सिंह भाटी ने कहा कि मामले की जांच में वन विभाग दोहरा मापदंड अपना रहा है। प्लांटेशन में अवैध आवासीय प्लॉटिंग कटवाने व पौधों के नाम पर लाखों रुपयों का बिल उठाने के मामले में तत्कालीन लाडपुरा रेंजर कुंदन सिंह के साथ एक रिटायर्ड डीएफओ सहित अन्य अधिकारियों की भूमिका भी संदिग्ध है जो इस मामले की जांच को प्रभावित कर सकते हैं।

इनका कहना है...
मामले की प्रारंभिक जांच रिपोर्ट प्रधान मुख्य वन संरक्षक को सौंपी है। जिसके आधार पर तत्कालीन लाडपुरा रेंजर कुंदन सिंह माली को तुरंत प्रभाव से निलंबित किया गया है। दोहरा मापदंड अपनाए जाने वाली जैसी कोई बात नहीं है। अभी मामले की विस्तृत जांच चल रही है। इसके दायरे में आने वाले अन्य अधिकारियों के बयान लिए जा रहे हैं। 
- रामकरण खैरवा, संभागीय मुख्य वनसंरक्षक एवं क्षेत्र निदेशक

Read More 14.50 रुपए सस्ता हुआ कमर्शियल गैस सिलेंडर, 1846 रुपए की जगह 1831.50 रुपए में मिलेगा

Post Comment

Comment List

Latest News

राज्यस्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह इस बार उदयपुर में होगा आयोजित राज्यस्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह इस बार उदयपुर में होगा आयोजित
इस वर्ष 26 जनवरी का गणतंत्र दिवस समारोह जयपुर के स्थान पर उदयपुर में आयोजित होगा
सरकार की नीतियों से करोड़ों लोगों की आर्थिक स्थिति हुई कमजोर : प्रियंका
सभी पुलिसकर्मी आमजन की अपेक्षाओं पर खरा उतरने का करें प्रयास : साहू
कांग्रेस की मजबूत जड़ों के कारण जुड़ रहे कार्यकर्ता, सरकार को मिलकर चेताएंगे : तिवाड़ी
युवा 'विकसित भारत' के संकल्प को पूरा करने में निभाएं भागीदारी : बागड़े
स्लीपर कोच बस की ट्रेलर से टक्कर, 20 यात्री घायल
बंगाल में दुलाला की गोली मारकर हत्या, ममता बनर्जी के थे करीबी सहयोगी