टाइगर टी-86 की मौत का वीडियो वायरल
शरीर पर चोटों के निशान, वन विभाग ने नहीं की पुष्टि
टाइगर टी-86 ने ही उलियाणा निवासी भरत लाल मीणा का शिकार किया था
सवाई माधोपुर। रणथंभौर नेशनल पार्क के टाइगर टी-86 की मौत के वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा हैं। टाइगर की मौत के वीडियो को ग्रामीण भारत लाल की मौत से जोड़कर देखा जा रहा। बताया जा रहा है कि टाइगर टी-86 ने ही उलियाणा निवासी भरत लाल मीणा का शिकार किया था। इसके बाद टाइगर की मौत कैसे हुई यह रहस्य बना हुआ है। वहीं वन विभाग की ओर से टाइगर की मौत की पुष्टि भी नहीं की जा रही है। वीडियो में टाइगर के शरीर पर चोट के निशान दिखाई दे रहे हैं। उसके चारों तरफ बड़े बड़े पत्थर पड़े हुए दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में टाइगर के मुंह पर धारदार हथियार से कट के निशान हैं। शनिवार शाम से दबी जबान से ग्रामीणों की ओर से टाइगर की मौत की खबर सामने आ रही थी। लेकिन वन विभाग इसे लेकर अनभिज्ञता जाहिर करता रहा। वीडियो सामने आने के बाद वन विभाग टाइगर का शव खोजने के लिए सर्च आॅपरेशन चला रहा है। टाइगर टी-86 की मां बाघिन लाडली टी-8 और पिता- 34 था, इसकी उम्र1 4 साल थी। टेरेटरी फ ाइट के चलते टी-86 ने नॉन टूरिज्म इलाके में अपनी टेरेटरी बना ली थी।
Comment List