भजनलाल शर्मा ने उपचुनाव को लेकर ली बैठक, कांग्रेस के जातिवाद के एजेंडे पर भाजपा का विकास भारी 

जनता को विकास से वंचित रखा था

भजनलाल शर्मा ने उपचुनाव को लेकर ली बैठक, कांग्रेस के जातिवाद के एजेंडे पर भाजपा का विकास भारी 

प्रदेश के युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए हमारी सरकार संकल्पित है। हमने 90 हजार पदों पर भर्तियों का मार्ग प्रशस्त किया है। 

जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सीएमआर में झुंझुनूं उपचुनाव की तैयारियों और आगामी रणनीति को लेकर बैठक ली, जिसमें झुंझुनूं क्षेत्र से जुड़े भाजपा के नेता भी मौजूद रहे। सीएम ने बैठक में कहा कि हम दिखावे के बिना निरंतर जन कल्याण के कार्य करते हैं। प्रदेश में 10 माह पहले हमारी सरकार बनी थी, तब से अब तक सभी 200 विधानसभा क्षेत्रों में बिना किसी भेदभाव के विकास की गंगा बहाई है। उपचुनाव वाले क्षेत्रों में कांग्रेस पार्टी ने अपने राज में वहां की जनता को विकास से वंचित रखा था। कांग्रेस राज में तो सिर्फ माफियाओं और स्कैम करने वालों ने लूट मचा रखी थी। 
अब जनता कांग्रेस पार्टी को वोट से वंचित रखकर सबक सिखाएगी। 10 महीने के छोटे समय में विकास के ऐतिहासिक काम किए हैं। जिससे कांग्रेस की नींव हिल चुकी है और जनता का हमारी सरकार पर विश्वास दृढ़ हुआ है। इसलिए विधानसभा उपचुनाव में इस बार कांग्रेस के जातिवाद के एजेण्डे पर भाजपा सरकार का विकास का एजेण्डा भारी है।  पेपर लीक जैसे मामलों में युवाओं को न्याय दिलाने के लिए एसआईटी ने कार्रवाई करते हुए 190 से अधिक आरोपियों को गिरफ्तार किया है। प्रदेश के युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए हमारी सरकार संकल्पित है। हमने 90 हजार पदों पर भर्तियों का मार्ग प्रशस्त किया है। 

इससे प्रदेश के युवाओं में रोजगार पाने की उम्मीद की किरण जागी है। जिन मुद्दों पर कांग्रेस वर्षों तक राजनीति करती रही है, उन मुद्दों पर हमारी डबल इंजन सरकार समझौते कर तेजी से उन्हें धरातल पर उतारने का कार्य कर रही है। इसलिए भाजपा को इन उपचुनावों में विकास के नाम पर वोट मिलेगा व ऐतिहासिक जीत होगी। विकास कार्यों के एमओयू को धरातल पर लाने के लिए हमारी सरकार पूरी तरह समर्पित होकर कार्य कर रही है। ये निवेश राजस्थान को विकसित राजस्थान बनाने में अहम भूमिका निभाएंगे। बैठक में सैनिक कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष प्रेम सिंह बाजौर, प्रदेश महामंत्री श्रवण सिंह बगड़ी, विधायक विक्रम जाखल, अंशुमन भाटी, पूर्व जिलाध्यक्ष दशरथ सिंह शेखावत, भाजपा नेता रणवीर गुढ़ा, राजीव सिंह, कुबेर सिंह सहित अन्य मौजूद रहे।

Tags: bhajanlal

Post Comment

Comment List

Latest News

असर खबर का - दो साल से अधूरी सड़क का डामरीकरण शुरू असर खबर का - दो साल से अधूरी सड़क का डामरीकरण शुरू
दैनिक नवज्योति ने अधूरी डामर सड़क की खबर को प्रमुखता से उठाते हुए लगातार खबरों को प्रकाशित किया था ।...
राजस्थान विश्वविद्यालय में अंतरराष्ट्रीय कांफ्रेंस, फ्रांस के प्रोफेसर ने भौतिक विज्ञान पर दी जानकारी
राजस्थान यूनिवर्सिटी में आग से झुलसे युवक की मौत
किश्तवाड़ के चार निवासियों पर अत्याचार के आरोपों के बीच महबूबा मुफ्ती ने जवाबदेही की मांग की
अमेरिका और ब्रिटेन के खिलाफ कर सकते हैं हमला : पुतिन
विदेशी कोयला चुराने वाले दो बदमाश कच्छ से गिरफ्तार
हॉकर का बेटा जतिन बना राजस्थान की जीत का हीरो