डंपर-बाइक की भिड़ंत : टायर के नीचे दबने से 3 युवकों की मौत
शव टायरों के नीचे फंसे रहे
पुलिस ने शवों को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। ट्रक ड्राइवर दुर्घटना के बाद से ट्रक छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने डंपर को जब्त कर लिया।
जयपुर। हरमाड़ा थाना इलाके के न्यू लोहा मण्ड़ी रोड माचड़ा के पास तेज गति से आए डंपर और बाइक में भिड़ंत से बाइक सवार तीनों युवकों की मौत हो गई। तीनों युवक डंपर के टायर के नीचे आ गए। एक युवक का सिर फटने से खून निकल आया, जबकि दूसरे के पीठ पर टायर चढ़ने से पेट फट गया। सड़क पर खून ही खून हो गया। शव टायरों के नीचे फंसे रहे। पुलिस ने शवों को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। ट्रक ड्राइवर दुर्घटना के बाद से ट्रक छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने डंपर को जब्त कर लिया।
एसआई भरतलाल ने बताया कि मृतक सुरेन्द्र पुत्र रविकुमार निवासी जोरावर नगर, मुरलीपुरा, दिनेश कुमार पुत्र सुरेश कुमार जोरावर नगर, मुरलीपुरा और कन्हैया रूपनारायण बैरवा निवासी जोरावर नगर मुरलीपुरा की मौत हो गई। तीनों युवक मजदूरी का काम करते थे और साथ ही मजदूरी करने जा रहे थे।
रांग साइड से बाइक सड़क के बीच आई
पुलिस ने बताया कि लड़के रांग साइड से बाइक को सड़क के बीच में ले आए। यकायक बाइक के बीच में आने से तेज गति से आ रहे डम्पर और बाइक में तेज भिड़ंत हो गई। तीनों लड़के डम्पर के टायरों के नीचे आ गए। शव निकालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी।
रोते-बिखलते परिजन पहुंचे
मृतकों की पहचान पुलिस को उनके मोबाइल और आधार कार्ड से हुई। परिजनों को सूचना दी गई, तो वे अस्पताल पहुंचे। परिजनों ने बताया कि वे मजदूरी का काम करते थे और उनके काम करने के बाद ही घर की आर्थिक स्थिति थोड़ी ठीक हो पाई थी। परिजनों और रिश्तेदारों का बुरा हाल था।
Comment List