मिसेज इंडिया ग्लैम का पोस्टर लॉन्च
एक क्लब में होगा
पवन टांक ने बताया कि देश से टॉप चुनिंदा प्रतिभागियों के साथ नेशनल ब्यूटी पेजेंट का ग्रांड फिनाले पिंकसिटी में दिल्ली रोड जयपुर स्थित एक रिसोर्ट में होगा।
जयपुर। मिस एंड मिसेज इंडिया ग्लैम सीजन-6 का पोस्टर लॉन्च कार्यक्रम हुआ। कार्यक्रम में रवींद्र प्रताप सिंह, इंडिया ग्लैम के डायरेक्टर पवन टांक, मिस इंडिया ग्लैम 2024 सौम्या गुप्ता, मिस इंडिया ग्लैम इंटरनेशनल सैनी, मिस इंडिया ग्लैम राजस्थान सुष्मिता पुरी, मिस इंडिया ग्लैम फर्स्ट रनर-अप ऐश्वर्या साध, सैकंड रनरअप पायल दरयानी, थर्ड रनर अप आकांक्षा शेखावत ने पोस्टर का विमोचन किया।
पवन टांक ने बताया कि देश से टॉप चुनिंदा प्रतिभागियों के साथ नेशनल ब्यूटी पेजेंट का ग्रांड फिनाले पिंकसिटी में दिल्ली रोड जयपुर स्थित एक रिसोर्ट में होगा। इस ब्यूटी पेजेंट का जयपुर में ऑॅडिशन वैशाली नगर में एक क्लब में होगा।
Comment List