दुगारी ग्राम पंचायत मुख्यालय पर बदहाल सीसी सड़कें

गहरे गड्ढों से आवागमन हो रहा मुश्किल

दुगारी ग्राम पंचायत मुख्यालय पर बदहाल सीसी सड़कें

कनकसागर के पानी ने आबादी की सड़कों में किए गहरे घाव

भण्डेड़ा। क्षेत्र की ग्राम पंचायत दुगारी मुख्यालय पर वर्तमान में सड़कें बदहाल स्थिति में है। मानसून सीजन में कनकसागर बांध में आए बरसाती पानी से बांध ओवरफ्लो होने के बाद लंबे समय तक चली पानी की तीन फीट की चादर से जहां-जहां पानी की निकासी चली। वही पर मोहल्ले की सड़कों को उखाड़ दिया। जगह-जगह सड़कों में  गहरे गड्ढे हो गए। अब इस तरह मोहल्लेवासियों के सामने आवाजाही करने में भी पसीना छूट रहा है। गांव के वृद्धजनों को इसका शिकार होना पड़ रहा है। जो गड्ढे में फिसलकर चोटिल तक हो जाते है। जानकारी के अनुसार दुगारी कनकसागर बांध में भराव क्षमता लबालब होने के बाद चादर चलना शुरू हो जाती है, जो गांव के मोहल्लों से होकर पानी की निकासी होती है। स्थानीय निवासी रामलाल कहार, बाबूलाल जैन, ऋषभ जैन, गणेश दाधीच, देवीलाल कहार, मुकुट बिहारी दाधीच, किसन गोपाल मारवाड़ा आदि का कहना है कि इस बार बांध में लगभग पंद्रह रोज तक दो से ढाई फीट पानी की चादर चली। जिसके बाद कनकसागर से ओवरफ्लो का पानी लगभग ढाई माह तक चली जो यह पानी ऊपरी तरफ का वार्ड नंबर पांच से गुजरते हुए मध्य क्षेत्र के नौ व सात वार्ड से लगभग तीन फीट से अधिक बरसाती पानी का बहाव चला था। इन मोहल्लों के मकानों में भी चार फीट पानी से अधिक रहा व इन मकानों के ग्रामीणों ने सुरक्षित जगह देखकर अपने परिचितों के मकानों में निवास करके तत्कालीन समय बिताया था। इस समय इन मोहल्लों की सीसी सड़कें उस्मान गनी की दुकान के सामने इस समय लगभग पांच फीट गड्ढे से भी अधिक गहरे गड्ढे हो रहे है। वही सिंचाई के पानी नहर की भूमिगत पाइपलाइन के ऊपर से गिट्टी उखड़ गई। इस जगह पर आवागमन बाधित हो रहा है। 

ग्रामीणों की जुबानी समस्या 
कनकसागर बांध का निकलने वाले ओवरफ्लो के पानी की अन्यत्र जगह पर पानी निकासी की जाए, तो आमजनों को व स्थानीय मोहल्लेवासियों को इस समस्या का सामना नही करना पड़े। जिम्मेदार क्षतिग्रस्त सड़कों की भी जल्द सुध लेकर राहत दिलावें तो जनता को भी आवाजाही के दौरान राहत मिलें। 
-मुकुट बिहारी दाधीच, ग्रामीण निवासी दुगारी 

इसी गेज से जो पानी निकासी होती है। वह अन्यत्र करवाई जाए, तो आमजनों को इस समस्या का सामना नही करना पड़े। आवागमन करने वाले राहगीरों को भी राहत मिल सके। 
-रामलाल कहार, ग्रामीण निवासी दुगारी 

मकान के सामने ओवरफ्लो के समय पांच फीट बरसाती पानी का बहाव था, जो अन्य जगह पर लगभग बीस-पच्चीस रोज मिलने वाले के मकान में निवास किया गया है। क्षतिग्रस्त सड़कों से भी राहत मिलें तो लोगों को परेशानी नहीं हो। 
-विमला चौहान, महिला निवासी दुगारी 

Read More सीरिया राष्ट्रपति देश छोड़कर भागे, लोगों ने राष्ट्रपति भवन लूटा

ओवरफ्लो के समय मकान के अंदर लगभग पांच फीट से अधिक पानी था। जो कुछ पानी आते ही समय रहते संभल गए व परिचित के मकान में जाकर शरण ली। मकान में रखी सामग्री कुछ पानी के बहाव में बह गई व कुछ में खराबा हो गया। जिम्मेदार गांव की क्षतिग्रस्त सड़कों की सुध लेकर जल्द राहत पहुंचाए।
-शान्ति बाई वर्मा, महिला निवासी दुगारी 

Read More बड़े त्योहार क्रिसमस को लेकर शहर के सभी गिरजाघरों में तैयारियां जोरों पर

इस समय भी मोहल्ले की सड़कों में गहरे गड्ढे हो रहे है। जो दिन की समय भी खतरा बना हुआ है। क्षतिग्रस्त सड़कों वाले मोहल्लों में रात्रि के समय आवागमन में गिरकर चोटिल हो रहे है। समय रहते संबंधित विभाग सड़कों के गड्ढे को दुरूस्त करवाए, तो आमजन को राहत मिलें। 
-कल्याणी बाई, महिला निवासी दुगारी 

Read More भारतीय रेल ने खर्च किए महाकुंभ तैयारियों के लिए दो वर्षों में 5000 करोड़ रुपए : रेल मंत्री

दुगारी बांध का ओवरफ्लो पानी जिन मोहल्लो में होकर बहाव हुआ। उनमें आवाजाही के दौरान क्षतिग्रस्त सड़कें लोगों के लिए परेशानी बनी हुई है। बांध के पानी की निकासी भी अन्यत्र जगह से करवाएं। एवं क्षतिग्रस्त सड़कों की जिम्मेदार जल्द सुध लेकर गड्ढों से राहत दिलावें तो जनता के लिए भी राहत पहुंचे। 
-शैलेन्द्र गौत्तम, युवा निवासी दुगारी

गांव से आवाजाही के मार्ग पर लगभग पांच जगहों पर उच्च पुलिया के लिए अस्सी लाख रुपए व गांव में क्षतिग्रस्त सड़कों के लिए दस लाख रुपये की मांग की गई है। यह राशि स्वीकृत होते ही कार्य शुरू करवा दिया जाएगा। जिसमें पच्चीस लाख रुपए नाइयों की पीपल से तकिया का बरगद, चारभुजा मन्दिर से बड़ा पारा मार्ग पर 25 लाख रुपये की मांग, मुख्य बाजार में दरवाजे के निकट व शाह के बंगले के पास दोनों नाले की उच्च पुलिया के लिए 20 लाख की मांग, हरिजन बस्ती से तेजाजी चौक के रास्ते पर उच्च पुलिया का निर्माण के लिए 10 लाख रुपए इन सभी कार्यों के लिए लगभग 90 लाख रुपए की ग्राम पंचायत स्तर पर उच्चाधिकारियों से मांग की गई है। राशि स्वीकृत होते ही निर्माण कार्य करवाया जाएगा। 
-रामलाल खींची, सरपंच ग्राम पंचायत दुगारी 

Post Comment

Comment List

Latest News

रिप्स में छूट का दायरा बढ़ा, नए खरीद भूखंडो पर भी मिलेगी स्टाम्प ड्यूटी में छूट रिप्स में छूट का दायरा बढ़ा, नए खरीद भूखंडो पर भी मिलेगी स्टाम्प ड्यूटी में छूट
उद्योग विभाग के आयुक्त और विभिन्न संस्थाओं से प्राप्त पत्रों एवं अभ्यावेदनों पर विचार करते हुए राज्य सरकार यह निर्णय...
1600 किलोमीटर दूर से 1.14 करोड मादक पदार्थ लेकर आया तस्कर, सीबीएन ने ओछडी टोल पर दबोचा
जयपुर में नशे के ओवरडोज से युवक की संदिग्ध मौत
सड़क का अधूरा कार्य, धूल के गुबार से जनता परेशान
संजय मल्होत्रा होंगे RBI के नए गवर्नर, 11 दिसंबर को संभालेंगे पदभार
सुविधाघर हो रहे जीर्ण-शीर्ण, जिम्मेदार बेखबर
एक तरफ खाई दूसरी तरफ जंगल, बीच में स्थित है मां जोगणिया का मंदिर