कनाडा में मौजूद हैं खालिस्तानी समर्थक, ये लोग पूरे सिख समुदाय को नहीं करते रिप्रेजेंट : ट्रूडो
पूरे कनाडाई हिंदू समाज का प्रतिनिधित्व नहीं करते
ट्रूडो ने निज्जर की हत्या में भारतीय एजेंटों की संभावित संलिप्तता के आरोप लगाए थे उसके बाद दोनों देशों के बीच संबंधों में तनाव है।
ओटावा। भारत और कनाडा के बीच चल रहे कूटनीतिक तनाव के बीच कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने माना कि कनाडा में खालिस्तानी समर्थक मौजूद हैं। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि ये लोग पूरे सिख समुदाय को रिप्रेजेंट नहीं करते। ट्रूडो ने 8 नवंबर को कनाडाई संसद पार्लियामेंट हिल में आयोजित दिवाली समारोह में यह भी कहा कि कनाडा में रहने वाले कई हिंदू भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समर्थक भी हैं, लेकिन वे पूरे कनाडाई हिंदू समाज का प्रतिनिधित्व नहीं करते। ट्रूडो ने निज्जर की हत्या में भारतीय एजेंटों की संभावित संलिप्तता के आरोप लगाए थे उसके बाद दोनों देशों के बीच संबंधों में तनाव है।
भारत हर मंच पर कहता है यह बात
गौरतलब है कि भारत का आरोप है कि कनाडा खालिस्तानी आतंकियों को शरण देता है। इस आरोप को अब तक कनाडाई पीएम और अन्य मंत्री खारिज करते आए हैं। ऐसे में ट्रूडो की इस स्वीकारोक्ति को अहम माना जा रहा है।
Comment List