उत्तर प्रदेश में प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर बल प्रयोग दुर्भाग्यपूर्ण, प्रशासन की है विफलता : जयराम
छात्रों पर लाठीचार्ज किया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है
पब्लिक सर्विस कमिशन की मनमानी के खिलाफ आवाज उठा रहे छात्रों की बातों को ध्यान से सुना जाना चाहिए।
नई दिल्ली। कांग्रेस ने कहा कि उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में लोक सेवा आयोग की मनमानी के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे छात्रों की बातें सुनने की बजाय उन पर लाठीचार्ज करना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण और प्रशासन की विफलता है। कांग्रेस संचार विभाग के प्रभारी जयराम रमेश ने कहा कि प्रयागराज में अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर लाठीचार्ज किया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है। उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमिशन की मनमानी के खिलाफ आवाज उठा रहे छात्रों की बातों को ध्यान से सुना जाना चाहिए।
अपनी मांग के लिए प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर बल प्रयोग की आलोचना करते हुए कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि यह पहला मौका नहीं है, जब भाजपा युवाओं की आवाज को इस तरह से दबाने का प्रयास कर रही है। इससे पहले भी नौकरी की मांग करने या भर्ती स्कैम एवं पेपर लीक के खिलाफ प्रदर्शन करने पर उनकी आवाज को कुचलने का प्रयास किया गया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने युवा न्याय गारंटी के तहत युवाओं की इन्हीं समस्याओं को समझते हुए ठोस पहल करने की बात कही थी। इसके तहत हमने 30 लाख सरकारी पदों पर तत्काल स्थायी नियुक्ति की गारंटी, पेपर लीक से मुक्ति और नौकरी कैलेंडर के माध्यम से समयबद्ध भर्ती समेत पांच वादे किए थे।
Comment List