डाबी से बूंदी के लिए सीधी रोडवेज बस का इंतजार

60 से 70 किमी का अतिरिक्त चक्कर लगाने को मजबूर यात्री

डाबी से बूंदी के लिए सीधी रोडवेज बस का इंतजार

बसों की कमी से क्षेत्रवासी परेशान।

डाबी। बरड़ क्षेत्र में स्टेट हाइवे-115 पर डाबी-बरुंधन वाया बूंदी के बीच यात्रियों के लिए आवाजाही के लिए साधन नहीं होने से क्षेत्रवासियों को परेशान होना पड़ रहा है। इसके चलते डाबी बरड़ क्षेत्र में स्टेट हाईवे 115 पर जिला मुख्यालय तक जाने के लिए डाबी से कोई सरकारी बस सेवा उपलब्ध नहीं होने ग्रामीण परेशान है। स्थानिय जन प्रतिनिधियों को बहुत बार समस्या से अवगत कराने के बाद भी कोई ध्यान नही दिया जा रहा है जिसके चलते ग्रामीण को अतिरिक्त 60 से  70 किलोमीटर का अतिरिक्त चक्कर लगाकर बून्दी पहुंच रहे है। डाबी में उपतहसील होने बावजूद  जिला प्रशासन का कोई ध्यान नही है। बार-बार बस सेवा शुरू करने की मांग रखने के बाद भी जिला प्रशासन व बूंदी परिवहन विभाग चुप्पी साधे हुए है। ग्रामीणों का कहना है जल्दी ध्यान देकर बस सेवा चालू की जाए जिससे सरकारी काम काज के लिए आने जाने में सुविधा हो। स्थानीय कस्बेवासियों ने जनप्रतिनिधियों और बूंदी आगार प्रबंधक से डाबी से जिला मुख्यालय के बीच रोडवेज बस सेवा शुरू कराने की मांग रखी है। ग्रामीणों ने बताया कि डाबी से बूंदी के बीच सीधी रोडवेज बस सेवा सुचारू नहीं होने से तीज त्योहारों पर महिलाओं, बच्चो को परेशान नहीं होना पड़े। बस चालू नहीं होने पर यात्रियों को कोटा होते हुए बूंदी जाना पड़ता है। इससे यात्रियों को पैसे और समय का नुकसान हो रहा है। ग्रामीणों ने स्टेट हाइवे-115 पर जल्द रोडवेज बस शुरू कराने की मांग रखी है। 

व्यापारियों और क्षेत्रवासियों की पीड़ा
कस्बे के व्यापारी सुरेश जैन ने कहा कि दस साल पहले दो प्राइवेट शंकर बसे बूंदी से चलती थी। इन बसों के बंद होने से अब जिला मुख्यालय तक जाने के लिए कोई बस सेवा नहीं है। लोकसभा स्पीकर ओम बिरला का संसदीय क्षेत्र होने के बावजूद कोई ध्यान नहीं है जिस पर लोकसभा स्पीकर ओम बिरला को ध्यान देकर जल्दी बस चालू करानी चाहिए। सब्जी व्यापारी गोपाल मेघवाल ने कहा कि डाबी से बूंदी व डाबी से तालेड़ा जाने के लिये कोटा जाना पड़ता है जिससे आने जाने के लिए यात्रियों को परेशानी हो रही है। विमल जैन ने कहा कि लंबे समय से डाबी से जिला मुख्यालय के बीच रोडवेज बस सेवा की स्थानीय जनप्रतिनिधि मांग करते रहे हैं। मोनू पोखरणा ने कहा कि कस्बे से जिला मुख्यालय के बीच रोडवेज बस सेवा शुरू हो तो सैकड़ों लोगों को राहत मिल सकती हैं। इस तरह सीताराम बंजारा, देवजी का खेड़ा के केशु बंजारा, गोरू बंजारा, घीसू बंजारा सहित ग्रामीणों ने रोडवेज बस सेवा शुरू कराने की मांग रखी है।

इनका कहना है 
परिवहन विभाग ग्रामीण बस सेवा फिर से शुरू करने का प्रयास कर रहा है। फिलहाल अभी तक कोई आदेश जारी नहीं किए गए है। जब आदेश जारी होंगे तो डाबी के लिए बस सेवा शुरू कर दी जाएगी।                          
 - सुनीता जैन, प्रबंधक बूंदी रोडवेज डीपो

Post Comment

Comment List

Latest News

राजस्थान दौरे पर आएगी प्रियंका गांधी, कई निजी कार्यक्रमों में करेगी शिरकत राजस्थान दौरे पर आएगी प्रियंका गांधी, कई निजी कार्यक्रमों में करेगी शिरकत
प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार प्रियंका 19 तारीख को जयपुर पहुंचकर सवाईमाधोपुर जाएंगी और 21 वह तक रणथंभौर में ही रुकेगी।...
अभेड़ा महल चमका, जीवंत हुआ राजसी वैभव
सात साल में मात्र 40 हजार घरों तक पहुंची पीएनजी
खाद्य सुरक्षा योजना: अधरझूल में 24 हजार आवेदकों की उम्मीदें
भाजपा ज्वॉइन करते ही आम आदमी पार्टी पर भड़के कैलाश गहलोत, बोले, दवाब में नहीं किया कोई काम
स्पीड ब्रेकर दे रहे जख्म, झटकों से डिस्क हो रही स्लिप
अमिताभ बच्चन ने जलसा के बाहर प्रशंसकों से की मुलाकात, गिफ्ट्स पाकर खुशी से झूमे लोग