कोटा बैराज पुलिया के लोगों ने तोड़े व्यू कटर

बैराज का पानी देखने के लिए लोगों ने छह जगह से तोड़े व्यू कटर

कोटा बैराज पुलिया के लोगों ने तोड़े व्यू कटर

लोग टूटे व्यू कटर में झांकने के लिए अपने वाहन पुलिया पर ही खड़े कर रहे जिससे जाम लग रहा है।

कोटा। रिवर फ्रंट का विकास लोगों को रास नहीं आ रहा है। स्मार्ट सिटी के तहत किए गए विकास कार्यो को लोग खराब कर शहर को बंदरंग करने में जुटे हुए है। बैराज पुलिया पर रिवर फं्रट का लोग वाहन चलाते समय  नजारा नहीं देख सके और ट्राफिक जाम नहीं हो इसके लिए पुलिया के दोनों ओर यूआईटी ने ठेकेदार के माध्यम से फाइबर सीट के व्यू कटर लगाए हुए है। बारिश के दौरान गेट खोल पानी की निकासी की गई थी। इस नजारे को अपने मोबाइल में कैद करने के लिए लोगों ने जगह जगह से व्यू कटर की सीट को तोड़ दिया। बारिश दौर खत्म हो गया लेकिन अभी तक इन सीट को फिर से नहीं लगाने से अब लोग रिवर फ्रंट नजारा देखने के लिए इन टूटी सीट से आनंद उठा रहे जिससे पुलिया पर आए दिन जाम लगता रहता है। शाम के समय बड़ी संख्या में युवा बैराज पुलिया पर पहुंचे लेकिन यहां लगे व्यू कटर से वो अपनी रिल नहीं बना पाए ऐसे में कई युवाओं ने वहां लगे व्यू कटर को क्षति पहुंचाई और करीब छह से अधिक ब्लॉक के व्यू कटर तोड दिए जिससे बैराज बांध आसानी से दिखाई देने लगा। लोग टूटे व्यू कटर में झांकने के लिए अपने वाहन पुलिया पर ही खड़े कर रहे जिससे जाम लग रहा है। 

26 अप्रैल को भी व्यू कटर तोडेÞ जिसको 2 मई को फिर से लगाया था
उल्लेखनीय है कि 26 अप्रैल को आई तेज हवा और अंधड से एक दो ब्लॉक के  छोटे व्यू कटर टूट गए थे। लेकिन 26 अप्रैल की रात को ही नशेड़ियों को इसकी भनक लग गई और तूफान की आड़ में रात में बैराज की साइड वाली दीवार के 7 ब्लॉक से व्यू कटर और उसके चारो ओर लगी एलुमिनियम की फ्रेम खोल ले गए। 28 अप्रैल को लोगों ने बताया कि पहले हमें लगा की रात को चली तेज हवाओं से व्यू कटर टूट गए होंगे लेकिन इनके पास जाकर देखने पर पता लगा इसको काटकर ले गए है। दैनिक नवज्योति ने 28 अप्रैल के अंक में पेज दो पर बैराज पुलिया के व्यू कटर रातों रात गायब शीर्षक से खबर प्रकाशित करने के बाद यूआईटी प्रशासन हरकत में आया था और ठेकेदार को सातों ब्लॉक में फिर से फाइबर शीट के व्यू कटर लगाने के लिए आदेश दिए।  ठेकेदार ने 1 मई को व्यू कटर लगाने का कार्य शुरू किया। 2 मई को बैराज के सभी गायब हुए व्यू कटर फिर से लगा दिए। अक्टूबर में बैराज के गेट खोले तो फिर से लोगों ने छह जगह व्यू कटर तोड़ दिए। 

इनका कहना है
बैराज गार्डन व बैराज पुलिया की रैलिंग  व्यू कटर लगाने का ठेका मिला हुआ है। तीन साल तक कोई भी टूटफूट होने पर मरम्मत का एग्रीमेंट है। जहां जहां व्यू कटर टूटे उनको फिर से लगाया जाएगा। 
- महावीर सिंह, ठेकेदार 

Post Comment

Comment List

Latest News

पश्चिमी इंडोनेशिया में भूस्खलन से 4 लोगों की मौत, 5 घायल पश्चिमी इंडोनेशिया में भूस्खलन से 4 लोगों की मौत, 5 घायल
इंडोनेशिया में रियाउ द्वीप प्रांत के बाटम में भूस्खलन के कारण 4 लोगों की मौत हो गयी और 4 अन्य...
आईडीबीआई चिरंजीवी-सुपर सीनियर सिटिजन एफडी पेश, 80 साल से अधिक उम्र के लोग कर सकेंगे वित्तीय जरूरतों को पूरा
खुद को संविधान से ऊपर समझते हैं केजरीवाल : सुधांशु
राज्य सरकार सहकारिता के क्षेत्र में प्रतिबद्धता के साथ कर रही कार्य : गौतम कुमार दक
डीआईपीआर निर्माण होगा सेंट्रलाइज्ड, प्रोजेक्ट्स के काम नहीं होंगे प्रभावित, समय पर होंगे पूरे
बिजली की समस्या के लिए 55 किमी दूर जाने की मजबूरी
असर खबर का - अनमोल रोमन जलसेतु का निखरेगा स्वरूप