जेएलएन पर भिड़ीं पांच कारें, यातायात जाम
एक साथ पांच कार टकराने की आवाज से मच गया हड़कम्प
शहर के सबसे व्यस्ततम वीवीआईपी जेएलएन मार्ग पर शनिवार दोपहर अचानक एक के बाद एक पांच कारों की भिड़ंत हो गई
जयपुर। शहर के सबसे व्यस्ततम वीवीआईपी जेएलएन मार्ग पर शनिवार दोपहर अचानक एक के बाद एक पांच कारों की भिड़ंत हो गई। एक साथ पांच कार टकराने की आवाज से एकबारगी हड़कम्प मच गया। तेज रफ्तार कारों के बीच रास्ते में टकराने से जाम लग गया। वाहन साइड में निकलने लगे, जिससे करीब एक घंटे तक जाम के हालात रहे। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को क्रेन से हटाकर यातायात सुचारू किया। बताया गया कि सबसे आगे वाली कार के अचानक ब्रेक लगाने के कारण हादसा हो गया। हादसे में किसी के गम्भीर चोट नहीं आई हैं। पुलिस ने बताया कि शनिवार दोपहर करीब साढेÞ तीन जेएलएन मार्ग गांधी सर्किल से मालवीय नगर की गाड़ियां जा रही थीं। सरस पार्लर के पास एक कार चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिए। ब्रेक लगने से खड़ी हुई कार को देख पीछे चल रहे कार चालक नहीं रोक सके और एक-एक कार पांच कार भिड़ गई।
हादसे में कारों के अगले और पिछले हिस्से क्षतिग्रस्त हो गए। इसके बाद पुलिस ने क्रेन की सहायता से एक-एक कार सभी क्षतिग्रस्त कारों को हटाकर साइड में खड़ा करवाया और यातायात को सुचारू किया। इधर, अजमेर-दिल्ली एक्सप्रेस हाईवे पर शनिवार को बड़ा हादसा होने से टल गया। ट्रेलर चालक को नींद की झपकी आई तो बेकाबू ट्रेलर रेलिंग तोड़कर सर्विस लेन में जाकर पुलिया से लटक गया। हादसे में चालक-खलासी को चोट नहीं आर्इं। दुर्घटना थाना पुलिस ने क्रेन की सहायता से ट्रेलर को हटाकर सड़क किनारे खड़ा करवाया। पुलिस ने बताया कि हादसा शनिवार सुबह करीब 11 बजे दादी का फाटक पुलिया के पास हुआ। ट्रेलर अजमेर की ओर जा रहा था। इसी बीच चालक को नींद की झपकी आई तो अनियंत्रित ट्रेलर ने पुलिया की रेलिंग तोड़ दी।
Comment List