हादसे का डर: रोड पार करने में हिचकते हैं नौनिहाल
मरां राउमावि का मामला: पीडब्ल्यूडी से विद्यालय परिसर के निकट स्पीड़ ब्रेकर लगाने की मांग
पोषाहार और पानी के लिए रोड क्रॉस करते मंडराती है मौत।
भण्डेड़ा। क्षेत्र के मरां में सार्वजनिक निर्माण विभाग की मुख्य सड़क निकल रही है। सड़क के दोनों तरफ राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय का भवन है। जो इन भवनों में कक्षाएं चलती है छात्र-छात्राएं पानी पीने और पोषाहार खाने के लिए एक तरफ से दूसरी तरफ विद्यालय भवन के लिए आवाजाही करनी पड़ती है। पंद्रह फीट की मुख्य सड़क क्रॉस करके आते जाते समय यहां से तेज रफ्तार से गुजरने वाहनों से दुर्घटनाएं हो चुकी है। जिससे विद्यार्थी रोड क्रॉस करने में डरते है। संबंधित विभाग विद्यालय के परिसर से गुजर रही सड़क पर तीन जगह पर ब्रेकर बनाने की मांग कर चुके है। शाला की इस गंभीर समस्या को देखते हुए यहां पर कभी-भी खतरा हो सकता है। इस समस्या को लेकर शाला परिवार में संबंधित विभाग के प्रति आक्रोश व्याप्त है।
जानकारी के अनुसार मरां ग्राम पंचायत मुख्यालय पर स्थित उच्च माध्यमिक विद्यालय के निकट से सार्वजनिक निर्माण विभाग की मूण्डली-फतेहपुरा की सड़क गुजर रही है। मुख्य सड़क के दोनों तरफ एक ही विद्यालय के भवन बने हुए है। दोनों भवनों में छात्र-छात्राओं की कक्षाएं चलती है। एक तरफ के भवन परिसर में पीने का पानी, पौषाहार शौचालय सहित जरूरत की व्यवस्था है। जो स्कूली बच्चों को एक तरफ से दूसरी तरफ आनाजाना पड़ता है। दोनों भवन के चारदीवारी के बाद शेष पंद्रह फीट की जगह से सार्वजनिक निर्माण विभाग की मुख्य सड़क से जो यहां पर हर समय भारी व दोपहिया वाहनों का तेज रफ्तार से आवागमन बना रहता है। इसी दौरान यहां से एक तरफ के भवन में कक्षा पांचवी तक के अध्ययनरत नौनिहालों को इसी सड़क से क्रॉस करके आवागमन के समय पिछले वर्षों से दुर्घटनाओं का शिकार होते आ रहे है। मगर संबंधित विभाग ने लंबे समय बाद भी विद्यालय परिसर के पास वाहनों की गति को कम करने को लेकर गंभीरता नही दिखाई है। शाला के बच्चों ने इस समस्या को लेकर विद्यालय की छुट्टी के बाद विद्यालय परिसर के पास से गुजर रही मुख्य सड़क पर विद्यालय परिसर की चारदीवारी के दोनों तरफ तीन जगह पर जल्द ब्रेकर लगाने की मांग को लेकर आक्रोश जताया गया है। जल्द इस समस्या का समाधान नहीं हुआ तो मजबूरन मूण्डली-फतेहपुरा मार्ग पर जाम लगाया जाएगा।
परिजनों को भी सताती है चिंता
मरां के सरकारी विद्यालय में अध्ययनार्थ आनेवाले बच्चों के परिजनों को भी जब तक बच्चा घर नहीं आ जाता है। तब तक चिंता सताती रहती है। मुख्य सड़क पर स्पीड़ ब्रेकर लगवाने की मांग लंबे समय से ही चल रही है। पर संबंधित विभाग की अनदेखी यहां भारी पड़ रही है। संबंधित विभाग यहां की समस्या का जल्द निराकरण करवाएं तो आमजन को भी राहत मिले। यहां से तेज रफ्तार से चलने वाले वाहनों की गति भी नियंत्रण हो सकें।
स्कूली बच्चों की जुबानी हर रोज होती है समस्या
हमारे विद्यालय मुख्य सड़क के दोनो तरफ है। मुख्य सड़क पर हर समय तेज गति के वाहनों का आवागमन बना रहता है। एक तरफ से दूसरी तरफ आवाजाही के दौरान हमारे छोटे भाई-बहन चोटिल हो चुके है। मगर विभाग ने वाहनों की गति को धीरे करने को लेकर परिसर के नजदीक स्पीड़ ब्रेकर नही लगाएं है। इस समस्या को लेकर सभी छात्र-छात्राओं में सार्वजनिक निर्माण विभाग के प्रति गहरा रोष व्याप्त है। जल्द समस्या का समाधान हो तो राहत मिलें।
- सुनिता बैरवा, छात्रा कक्षा बाहरवीं विद्यालय मरां
सार्वजनिक निर्माण विभाग की मुख्य सड़क के दोनों तरफ हमारे विद्यालय के भवन है। दोनों तरफ कक्षाए संचालित होती है। पेयजल व पोषाहार के लिए नौनिहालों को सड़क क्रॉसिंग करके आवागमन करना पड़ता है। इसी दौरान तेज गति से निकलते वाहनों से चोटिल हो जाते है। इस समस्या को लेकर हम शाला के सभी विद्यार्थियों में भी नाराजगी है। जल्द समस्या का समाधान हो।
- निशा मीणा, छात्रा कक्षा बाहरवीं विद्यालय मरां
दोनों तरफ शाला के भवन में कक्षाए संचालित रहती है। आवश्यक कार्य के लिए एक तरफ से दूसरी तरफ आवागमन करने के लिए मुख्य सड़क क्रॉसिंग करना जरूरी होता हैं। जिससे यहां पर आवागमन के समय खतरा बना रहता है। जल्द समस्या का समाधान हो तो शाला परिवार को राहत मिलें।
- पूजा भील, छात्रा कक्षा नौवीं विद्यालय मरां
विद्यालय के समय पर मुख्य सड़क पर दोनो तरफ भवन में आनेजाने के गेट है। जो छात्र-छात्राओं की भीड़ बनी रहती हैं। इसी दौरान वाहनों के आवागमन की रफ्तार तेज होने से छात्र-छात्राओं को खतरा बना रहता है। इसके समाधान के लिए विद्यालय परिसर के निकट तीन जगहों पर स्पीड़ ब्रेकर लगाएं तो शाला परिवार को भी राहत मिलें।
- अन्नु बैरवा, छात्र कक्षा ग्यारहवीं विद्यालय मरां
सार्वजनिक निर्माण विभाग की इस लापरवाही को लेकर हम छात्र-छात्राएं लंबे समय से परेशानियों का सामना कर रहे है। तीन जगह पर स्पीड़ ब्रेकर लगाएं तो हमें भी राहत मिले। यहां घटित होने वाली दुर्घटनाओं से बचा जा सके। संबंधित विभाग इस समस्या को जल्द गंभीरता से लेवें।
- बुद्धिप्रकाश गौड़, छात्र कक्षा दसवीं विद्यालय मरां
सड़क के दोनों तरफ मुख्य सड़क से शाला परिवार को हर समय खतरा बना रहता है। यह समस्या गंभीर है। इस समस्या के प्रति विद्यालय स्तर पर मैंने पूर्व में सार्वजनिक निर्माण विभाग को लिखित-पत्र देकर गति अवरोधक बनाने की मांग की गई थी। मगर समस्या अभी तक बनी हुई है।
- कृष्ण कुमार मीणा, प्रधानाचार्य, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मरां
इनका कहना है
संस्था प्रधान और मरां ग्राम पंचायत सरपंच इस समस्या को लेकर एक पत्र लिखकर भिजवा दे। जल्द ही इस समस्या का समाधान कर दिया जाएगा। सड़क के दोनों ओर ब्रेकर बना दिए जाएंगे।
- रामरतन नराणिया, एईएन, पीडब्ल्यूडी नैनवां
Comment List