कांग्रेस का नव संकल्प चिंतन शिविर कल से होगा शुरू, सभी तैयारियां पूरी, कई कांग्रेसी दिग्गज पहुंचे उदयपुर

कांग्रेस के चिंतन शिविर का मिनट टू मिनट कायक्रम भी पार्टी की और से जारी कर दिया है।

कांग्रेस का नव संकल्प चिंतन शिविर कल से होगा शुरू, सभी तैयारियां पूरी, कई कांग्रेसी दिग्गज पहुंचे उदयपुर

तैयारियों का जायजा लेने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रदेश प्रभारी अजय माकन, कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, राजस्व मंत्री रामलाल जाट, धर्मेंद्र राठौड़, पुखराज पाराशर जैसे नेता पहुंच चुके हैं।

जयपुर। राजस्थान के उदयपुर में 13 से 15 मई के बीच आयोजित कांग्रेस के चिंतन शिविर को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। इसी बीच  दिग्गज कांग्रेसी नेताओं का उदयपुर पहुंचना शुरू हो गया है। तैयारियों का जायजा लेने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रदेश प्रभारी अजय माकन, कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, राजस्व मंत्री रामलाल जाट, धर्मेंद्र राठौड़, पुखराज पाराशर जैसे नेता पहुंच चुके हैं। वहीं कांग्रेस के चिंतन शिविर का मिनट टू मिनट कायक्रम भी पार्टी की और से जारी कर दिया है। कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी जहां दिल्ली से विशेष विमान से सीधे उदयपुर पहुंचेगी तो वहीं राहुल गांधी 12 मई की रात को ट्रैन के माध्यम से उदयपुर के लिए रवाना होंगे।

चिंतन शिविर के बाद 16 मई को सभी बड़े कांग्रेसी नेता बेणेश्वर धाम जाएंगे
 उदयपुर में तीन दिन के चिंतन शिविर के बाद 16 मई को सभी बड़े कांग्रेसी नेता बेणेश्वर धाम जाएंगे। राष्ट्रीय चिंतन शिविर में कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी के नेतृत्व में करीब 500 से ज्यादा देश भर के दिग्गज नेता शामिल होगें।

इवेंट कम्पनी ने संभाला जिम्मा
शिविर की तैयारियों का जिम्मा एक इवेंट कम्पनी को दिया गया है। जो नेताओं के खाने-पीने से लेकर उनके ठहरने तक की पूरी जिम्मेदारी संभाल रही है। शिविर में होने वाली बैठकें ताज अरावली में ही होंगी और एक ही दिन में अलग-अलग सेशन चलेंगे। वहीं 500 लोगों की क्षमता वाला एक कॉमन बैठक के लिए बड़ा डोम तैयार किया जा रहा है। राहुल गांधी, सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी सहित कई वरिष्ठ नेता ताज अरावली में रुकेंगे। वहीं अन्य नेताओं के लिए अनंता रिसॉर्ट और लैमन ट्री में कमरे बुक किए गए हैं।

 चिंतन शिविर का मिनट टू मिनट कार्यक्रम:
13 मई , चिंतन शिविर का पहला दिन
. 12 बजे सभी डेलिगेट्स शिविर स्थल पर एकत्र होगें
. 1 बजे लंच ब्रेक होगा
. 2 बजे काग्रेंस अध्यक्ष का आगमन
. 2.04 पर आयोजन समिति अध्यक्ष की ओर से स्वागत
. 2.06 पर स्वागत भाषण
. 2.10 बजे काग्रेंस अध्यक्ष का उद्घाटन भाषण
. 3 बजे समूह चर्चा होगी

14 मई, चिंतन शिविर का दूसरा दिन:
. 10.30 बजे से समूह चर्चा का आगाज
. 1.00 बजे लंच ब्रेक
. 2.30 से 7.30 बजे तक समूह चर्चा
. 8 बजे 6 समन्वय समितियों के समन्वयकों की मिटिंग
. 15 मई, चिंतन शिविर का तीसरा और अंतिम दिन
. 10 बजे समिति समन्वयकों द्धारा तैयार की गई रिर्पोट काग्रेंस अध्यक्ष को सौंपी जाएगी
. 11 बजे काग्रेंस कार्य समिति की बैठक होगी जिसमें इन रिर्पोट्स को चर्चा के बाद अंतिम रुप दिया जाएगा
. 1 बजे फोटो सेंशन होगा
. इसके ठीक बाद लंच ब्रेक
. 2.30 बजे चिंतन शिविर स्थल पर सभी प्रतिभागी जुटेगें
. 3 बजे तत्कालीन काग्रेंस अध्यक्ष का समापन भाषण होगा
. साथ ही काग्रेंस अध्यक्ष का भाषण भी होगा
. राजस्थान पीसीसी चीफ की ओर से धन्यवाद ज्ञापित किया जाएगा
. 4.15 पर राष्टगान के साथ नव संकल्प शिविर का समापन होगा

Post Comment

Comment List

Latest News

पशु चिकित्सक और दलाल 12 हजार की घूस लेते गिरफ्तार पशु चिकित्सक और दलाल 12 हजार की घूस लेते गिरफ्तार
डॉ दिव्यम की मूल पोस्टिंग कुंभलगढ़ के प्रथम श्रेणी चिकित्सालय में है, लेकिन उस पर रीछेड़ पशु चिकित्सा केंद्र का...
दिल्ली विधानसभा चुनाव : बंट सकता है आप का वफादार वोट बैंक, ऑटो वाले इस बार विकल्पों पर कर रहे विचार
जवाहरलाल नेहरू अस्पताल में जगह-जगह बनाए फूड कोर्ट और पिंक टॉयलेट 
तारागढ़ पर हजरत मीरा साहब के उर्स का झंडा चढ़ा, दरगाह रोशनी से जगमग
जरूरतमंद की मदद ईश्वर पूजा समान है : बिरला
भूखे-प्यासे मारे गए 100 से ज्यादा मजदूर
पुलिस की छापेमार कार्रवाई में जुआ खेलते 10 गिरफ्तार