ट्रकों के चालक केबिन एसी होंगे और अजमेर हाईवे 8 लेन का होगा: राठौड़

केंद्रीय परिवहन मंत्री गड़करी ने दी जानकारी

ट्रकों के चालक केबिन एसी होंगे और अजमेर हाईवे 8 लेन का होगा: राठौड़

भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष और राज्यसभा सांसद मदन राठौड़ ने बताया कि केन्द्रीय परिवहन मंत्रालय जल्द ही माल वाहक ट्रकों में चालकों की सुविधा के लिए उनके केबिनों को एसी युक्त किया जाएगा

जयपुर। भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष और राज्यसभा सांसद मदन राठौड़ ने बताया कि केन्द्रीय परिवहन मंत्रालय जल्द ही माल वाहक ट्रकों में चालकों की सुविधा के लिए उनके केबिनों को एसी युक्त किया जाएगा। ताकि उन्हें लंबी दूरी तय करते वक्त सुविधा रहे। वहीं जयपुर से अजमेर जाने वाले नेशनल हाईवे को आठ लेन का किया जाएगा ताकि यहां यातायात दबाव कम हो सके। उन्होंने बताया कि उन्होंने हाल ही में राज्सयभा में सवाल पूछा था, जिसके जवाब में केन्द्रीय परिवहन व सड़क मंत्री नितिन गड़करी ने जवाब में उन्हें यह जानकारी दी है। जयपुर-किशनगढ़ एनएच 48 को अब 8 लेन का बनाया जाएगा। मंत्रालय की ओर से जयपुर-किशनगढ़ हाइवे को 6 लेन से 8 लेन बनाने के लिए डीपीआर सौंप दी गई है। इसके लिए क्षमता वृद्धि का कार्य डीपीआर के परिणाम, निधियों की उपलब्धता तथा कार्य की परस्पर प्राथमिकता के आधार पर कार्य किया जाएगा। ट्रकों को में एसी युक्त केबिन होने से चालकों की कार्यकुशलता बढ़ेगी उन्हें थकान कम होगी। 

राजमार्ग मंत्रालय से प्राप्त जानकारी के मुताबिक जून 2025 के बाद निर्मित एन-2 और एन-3 श्रेणी के मालवाहक ट्रक के केबिन में चालकों की सुविधा के लिए वातानुकूलन प्रणाली लगाई जाएगी। इन श्रेणी के वाहनों में चेसिस निर्माताओं द्वारा निर्धारित आईएस के अनुसार वातानुकूलन प्रणाली के लिए एक अनुमोदित किट की आपूर्ति भी की जाएगी जिससे बॉडी तैयार करने वालों को किट लगाने की सुविधा हो सके। 

Post Comment

Comment List