अरब सागर में उठा तूफानी चक्रवात, 18 मई को गुजरात के तट से टकरा सकता है ताऊ ते
अरब सागर में उठे चक्रवाती तूफान ताऊ ते के अगले 12 घंटे में और तीव्र तथा 24 घंटे में अति तीव्र श्रेणी के तूफान में परिवर्तित होने तथा 18 मई को गुजरात के नलिया और पोरबंदर के बीच से तट से टकराने का अनुमान व्यक्त किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार इसके अति तीव्र तूफ़ान में बदलने और गुजरात के तट से टकराने के दौरान हवाओं की रफ्तार 155 से लेकर 175 किमी प्रति घंटा तक हो सकती है।
अहमदाबाद। अरब सागर में उठे चक्रवाती तूफान ताऊ ते के अगले 12 घंटे में और तीव्र (सिवीयर) तथा 24 घंटे में अति तीव्र (वेरी सिवीयर) श्रेणी के तूफान में परिवर्तित होने तथा 18 मई को गुजरात के नलिया और पोरबंदर के बीच से तट से टकराने का अनुमान व्यक्त किया गया है। मौसम विभाग से शनिवार को मिली जानकारी के अनुसार इसके अति तीव्र तूफ़ान में बदलने और गुजरात के तट से टकराने के दौरान हवाओं की रफ्तार 155 से लेकर 175 किमी प्रति घंटा तक हो सकती है। इसके साथ भारी से अति भारी वर्षा भी हो सकती है। फिलहाल इसके आसपास हवाओं की गति 85 से 95 किमी प्रति घंटा है जो देर रात तक 110 से 135 किमी प्रति घंटा और कल तक 155 किमी प्रति घंटा तक पहुंच जाएगी।
पूर्व मध्य और इससे लगे दक्षिण पूर्व अरब सागर में उठा यह तूफान सुबह 5.30 बजे गुजरात के वेरावल तट से 960 किमी दक्षिण-दक्षिण पूर्व में स्थित था। इसके 18 मई की दोपहर से लेकर शाम तक गुजरात में पोरबंदर तथा नलिया के बीच तट से टकराने और गुज़रने का अनुमान है। मौसम विभाग ने बताया कि गुजरात और दीव तटों को चक्रवात की निगरानी में रखा गया है। यह इस साल का पहला चक्रवाती तूफान है। राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन बल (एनडीआरएफ) की 50 से अधिक टीमों को 5 राज्यों केरल, कर्नाटक, तमिलनाडु, गुजरात और महाराष्ट्र में लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाने तथा राहत एवं बचाव अभियान के लिए तैनात किया गया है। संबंधित राज्यों ने तटीय भागों में राज्य आपदा प्रबंधन बल (एसडीआरएफ) की टीमों को भी तैनात किया है।
इन राज्यों के विभिन्न हिस्सों में रेड तथा ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है। लक्षद्वीप के निचले इलाकों में बाढ़ आने की अनुमान है। मछुआरों को मंगलवार तक अरब सागर में नहीं जाने को कहा गया है, जबकि पर्यटन गतिविधियों पर रोक लगा दी गई और नौसैनिक अभियानों के लिए आवश्यक सावधानी बरतने की सलाह दी गई है। केरल, कर्नाटक और गोवा के तटीय जिलों में रविवार तक बहुत भारी से अत्यधिक भारी वर्षा होने, अचानक बाढ़ और भूस्खलन होने के आसार हैं। मंगलवार और बुधवार को गुजरात के सौराष्ट्र, कच्छ में बारिश होने का अनुमान है। भारतीय नौसेना और भारतीय तटरक्षक बल की टीमों को भी अलर्ट पर रखा गया है।
Comment List