गुजरात के आणंद में भीषण सड़क हादसा, कार-ट्रक की भिड़ंत में एक ही परिवार के 10 लोगों की मौत
गुजरात के आणंद जिले के तारापुर के पास बुधवार सुबह कार और ट्रक की टक्कर में 1 बच्चे समेत एक परिवार के 10 लोगों की मौत हो गई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को तारापुर रेफरल अस्पताल के मुर्दाघर भेजा। पुलिस ने बताया कि तारापुर-वटामण राजमार्ग पर इंद्ररज गांव के पास एक इको कार और ट्रक में टक्कर हो गई।
आणंद। गुजरात के आणंद जिले के तारापुर के पास बुधवार सुबह कार और ट्रक की टक्कर में 1 बच्चे समेत एक परिवार के 10 लोगों की मौत हो गई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को तारापुर रेफरल अस्पताल के मुर्दाघर भेजा। पुलिस ने बताया कि तारापुर-वटामण राजमार्ग पर इंद्ररज गांव के पास एक इको कार और ट्रक में टक्कर हो गई। भिड़ंत के बाद कार के परखच्चे उड़ गए और कार सवार 10 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के समय कार सूरत से भावनगर की ओर जा रही थी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आणंद जिले में सड़क दुर्घटना पर दुख जताया है। उन्होंने कहा कि सड़क हादसे में 10 लोगों की मौत से दुखी हूं। उन लोगों के प्रति संवेदना है, जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया। मृतकों के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2-2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी इस दर्दनाक हादसे पर दुख जताया है। उन्होंने ट्वीट किया कि गुजरात के आणंद में सड़क हादसे में महिलाओं और बच्चों सहित एक ही परिवार के कई सदस्यों की मृत्यु की खबर से अत्यंत पीड़ा हुई है। शोक संतप्त परिजनों के प्रति मेरी गहन संवेदनाएं।
Comment List