देश में कोरोना: 24 घंटे में आए रिकॉर्ड 3.32 लाख से ज्यादा संक्रमित, 2263 लोगों की गई जान

देश में कोरोना: 24 घंटे में आए रिकॉर्ड 3.32 लाख से ज्यादा संक्रमित, 2263 लोगों की गई जान

देश में कोरोना की दूसरी लहर भारी कहर बरपा रही है और पिछले 24 घंटों में इसके संक्रमण के सवा तीन लाख से अधिक नए मामले सामने आए हैं, वहीं लगातार तीसरे दिन 2 हजार से अधिक संक्रमितों की मौत हुई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान देश में 3,32,730 नए मामले आने से संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 1 करोड़ 62 लाख 63 हजार 695 हो गया है।

नई दिल्ली। देश में कोरोना की दूसरी लहर भारी कहर बरपा रही है और पिछले 24 घंटों में इसके संक्रमण के सवा तीन लाख से अधिक नए मामले सामने आए हैं, वहीं लगातार तीसरे दिन 2 हजार से अधिक संक्रमितों की मौत हुई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान देश में 3,32,730 नए मामले आने से संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 1 करोड़ 62 लाख 63 हजार 695 हो गया है। इस दौरान 1,93,279 मरीजों के स्वस्थ होने से अब तक 1 करोड़ 36 लाख 48 हजार 159 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं। इसी अवधि में 2263 मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 1,86,920 हो गई है। देश में सक्रिय मामले बढ़कर 24,28,616 हो गए हैं। देश में रिकवरी दर घटकर 83.92 फीसदी और सक्रिय मामलों की दर बढ़कर 15 प्रतिशत के करीब पहुंच गई है, जबकि मृत्युदर 1.16 फीसदी हो गई है।


केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामले 4,147 बढ़कर 7,01,614 हो गए हैं, जबकि 568 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 62,479 हो गया है। केरल में सक्रिय मामले 20,597 बढ़कर 1,56,554 हो गए हैं और अब तक 5028 लोगों की मौत हो चुकी है। कर्नाटक में कोरोना के सक्रिय मामले 20,048 बढ़कर 1,96,255 हो गए हैं और अब तक 13,885 लोगों की मौत हो चुकी है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना के सक्रिय मामले 6254 बढ़कर 91,618 हो गए हैं और अब तक 13,193 लोगों की इस जानलेवा वायरस से मौत हुई है। तेलंगाना में सक्रिय मामले बढ़कर 52,726 हो गए हैं और 1928 लोगों की मौत हो चुकी है। आंध्र प्रदेश में सक्रिय मामले 6736 बढ़कर 66,944 हो गए हैं और अब तक 7541 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। तमिलनाडु में सक्रिय मामलों की संख्या 5067 बढ़कर 89,428 हो गई है, जबकि 13317 लोगों की मौत हुई है।

आबादी के हिसाब से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामले 17,545 बढ़कर 2,59,810 हो गए हैं, जबकि अब तक 10,541 संक्रमितों की मौत हो चुकी है। छत्तीसगढ़ में सक्रिय मामले 1196 घटकर 1,21,555 रह गई है, जबकि 207 मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 6674 हो गई है। मध्य प्रदेश में सक्रिय मामले 2689 बढ़कर 84,957 हो गए हैं और अब तक 4863 लोगों की इस जानलेवा संक्रमण से मौत हो चुकी है। पंजाब में सक्रिय मामले 1718 बढ़कर 40,584 हो गए हैं तथा 8189 मरीजों की जान जा चुकी है। गुजरात में सक्रिय मामले 7958 बढ़कर 92,084 हो गए हैं तथा अब तक 5877 लोगों की मौत हुई है। हरियाणा में सक्रिय मामलों की संख्या 3175 बढ़कर 58,597 हो गई है और अब तक 3583 लोगों की मौत हो चुकी है।

पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस के सक्रिय मामले 5302 बढ़कर 68,798 हो गए हैं और इस जानलेवा संक्रमण से 10,766 लोगों की मौत हुई है। बिहार में सक्रिय मामले 6122 बढ़कर 69,869 हो गए है और राज्य में कोरोना से अभी तक 1956 लोगों की मौत हुई है। कोरोना महामारी से अब तक राजस्थान में 3389, जम्मू-कश्मीर में 2092, ओडिशा में 1965, उत्तराखंड में 1972, झारखंड में 1715, हिमाचल प्रदेश में 1254, असम में 1160, गोवा में 964, पुड्डुचेरी में 726, चंडीगढ़ में 4273, त्रिपुरा में 394, मणिपुर में 381, मेघालय में 157, सिक्किम में 137, लद्दाख में 135, नागालैंड में 94, अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में 65, अरुणाचल प्रदेश में 56, मिजोरम में 12, दादर-नागर हवेली एवं दमन-दीव में 4 तथा लक्षद्वीप में 1 व्यक्ति की मौत हुई है।

Post Comment

Comment List

Latest News

जेजेएम घोटाला : एसीबी की SIT ने पांच आरोपी किए गिरफ्तार, सभी लोगों की मिलीभगत होने के मिले साक्ष्य जेजेएम घोटाला : एसीबी की SIT ने पांच आरोपी किए गिरफ्तार, सभी लोगों की मिलीभगत होने के मिले साक्ष्य
एसीबी डीजी गोविन्द गुप्ता ने बताया कि एसीबी ने जल जीवन मिशन के सभी मामलों की जांच व सभी आरोपियों...
कप्तान दुर्गाप्रसाद चौधरी की 119वीं जयंती आज
एंटी नारकोटिक्स सेल की छापेमारी : झुंझुनूं में एमडी ड्रग्स फैक्ट्री पर चला बुलडोजर, मुर्गी फार्म में बने स्टोरेज हाउस और मशीनों के कमरों को किया ध्वस्त
सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, दिल्ली में अब केवल बीएस-4 और उससे ऊपर के मानक वाले वाहन ही चल सकेंगे
भारत–अर्जेंटीना कृषि सहयोग को नई मजबूती, कार्य योजना 2025-2027 पर किये हस्ताक्षर
मोदी के नेतृत्व एवं भजनलाल की मेहनत से राजस्थान कर रहा है विकास के नए आयाम स्थापित:​ डिप्टी सीएम दियाकुमारी
रेलयात्री कृपया ध्यान दें...लोकसभा में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का बड़ा एलान, ज्यादा सामान ले जाने पर देना होगा इतना शुल्क, जानें पूरा मामला