पंजाब के मोगा में मिग-21 बाइसन लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त, पायलट शहीद

पंजाब के मोगा में मिग-21 बाइसन लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त, पायलट शहीद

पंजाब के मोगा में भारतीय वायु सेना (आईएएफ) का मिग-21 बाईसन लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें पायलट स्क्वाड्रन लीडर अभिनव चौधरी की मौत हो गई।

मोगा। पंजाब के मोगा जिले में गुरुवार देर रात भारतीय वायु सेना (आईएएफ) का मिग-21 बाइसन लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें पायलट स्क्वाड्रन लीडर अभिनव चौधरी की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार विमान नियमित प्रशिक्षण उड़ान पर था। इसने पंजाब के लुधियाना जिले के आईएएफ हलवारा हवाईअड्डे से राजस्थान के सूरतगढ़ के लिए उड़ान भरी थी, लेकिन मोगा के वाघापुराना उपमंडल अंतर्गत लंगेयाना गांव के निकट खेतों में गिर कर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान में खराबी आने का आभास होते ही पायलट चौधरी ने छलांग लगा दी। वह विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के स्थल से लगभग एक किलोमीटर दूर खेतों में गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए। गर्दन में गंभीर चोट आने से उनकी मौत हो गई।

इससे पहले यह विमान सूरतगढ़ से हलवारा पहुंचा था। विमान के जमीन पर दुर्घटनाग्रस्त होते ही बड़ा धमाका हुआ और इसमें आग लग गई। विमान का अगला हिस्सा खेत में लगभग 5 फुट तक धंस गया तथा मलबा करीब आधे किलोमीटर के इलाके में जा गिरा। धमाके की आवाज सुन कर आसपास के गांव के लोग मौके पर पहुंचे तथा पुलिस को सूचित किया। घटना की सूचना मिलते ही वायु सेना, सेना तथा जिला प्रशासन और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे तथा इलाके में काफी देर तक तलाश करने पर पायलट का शव बरामद किया। हादसे के कारणों का पता लगाने के लिए वायु सेना ने जांच (कोर्ट ऑफ इंक्वायरी) के आदेश दे दिए हैं। उल्लेख्रनीय है कि मिग-21 बाइसन विमान मिग-21 का ही उन्नत स्वरूप है, जो अभी भी वायुसेना में सेवाएं दे रहा है। हालांकि इसके पुराने स्वरूप मिग-21 के ज्यादातर विमान सेवाओं से बाहर किए जा चुके हैं।  

इस हादसे में वीरगति को प्राप्त हुए पायलट चौधरी किसान परिवार से तालुक्क है और मूल रूप से उत्तर प्रदेश के बागपत के पुसार गांव के रहने वाले हैं। उनका परिवार मेरठ के गंगानगर में रह रहा है। हादसे की सूचना मिलते ही परिवार पर कहर टूट पड़ा है। अभिनव का विवाह 25 दिसंबर 2019 को मेरठ में सोनिका उज्जवल से हुआ था और उन्होंने दहेज लेने से इनकार कर एक रुपए में लगन संपन्न किया था। वह इस समय पठानकोट एयरबेस में तैनात थे। सोनिका ने फ्रांस से पढ़ाई की है। अभिनव ने आरआइएमसी देहरादून में कक्षा 12 उत्तीर्ण की। इसके बाद उनका राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (एनडीए) में हुआ। पुणे में तीन साल के बाद हैदराबाद के वायु सेना का प्रशिक्षण पूरा किया। उनके परिवार में पत्नी के अलावा पिता सतेंद्र चौधरी, मां सत्य चौधरी और छोटी बहन मुद्रिका चौधरी हैं।

Post Comment

Comment List

Latest News

धरती को बचाने के लिए शुरू की वाटरशेड यात्रा : पानी के लिए सरकारों के साथ समाज का सहयोग भी आवश्यक, शिवराज ने कहा -  लोगों की भागीदारी बढ़ाना अभियान का उद्देश्य धरती को बचाने के लिए शुरू की वाटरशेड यात्रा : पानी के लिए सरकारों के साथ समाज का सहयोग भी आवश्यक, शिवराज ने कहा -  लोगों की भागीदारी बढ़ाना अभियान का उद्देश्य
वाटरशेड विकास घटक के तहत किए गए वाटरशेड विकास गतिविधियों के बारे में लोगों की भागीदारी बढ़ाने और जागरुकता पैदा...
राजस्थान में 14 को होंगे पंचायती राज संस्थाओं के उपचुनाव, आदर्श आचार संहिता लागू 
महाकुंभ मेला स्पेशल रेलसेवा का संचालन, ट्रेन में होंगे कुल 24 बिब्बे
ज्वैलरी दुकान में लूट का खुलासा : हथियार की नोक पर दिया था वारदात को अंजाम, 2 आरोपी गिरफ्तार ; वारदात में प्रयुक्त बाइक सहित हथियार बरामद
परिवहन निरीक्षकों की हड़ताल से लाइसेंस आवेदक परेशान : ट्रायल ट्रैक पर भटक रहे आवेदक, वैकल्पिक व्यवस्था ना होने पर निराश लौटे 
दिल्ली में आ रही डबल इंजन की सरकार : आम आदमी पार्टी जा रही, शेखावत ने कहा- झूठ नैरेटिव गढ़ने वालों को जनता ने जान लिया 
गाजा में रह सकेंगे दुनिया भर के लोग : अमेरिका सुनिश्चित करेगा कि लोग वहां शांति से रहे, ट्रंप ने कहा- यह लोगों के लिए होगा अछ्वुत