बद्रीनाथ में दिवाली महोत्सव की धूम
बद्रीनाथ में होगी विशेष पूजा-अर्चना, हजारों यात्री दर्शनों को एकत्रित
उत्तराखंड।चारधाम यात्रा के मुख्य पड़ाव बद्रीनाथ में दीपावली पर्व की तैयारियां पूरी हो चुकी है। दीपावली पर्व पर बद्रीनाथ आने वाले भक्तों के लिए मंदिर फूलों से सजाकर तैयार है और चार नवम्बर को लक्ष्मी-गणेश पूजा के लिए मंदिर सिंहद्वार के अंदर और बाहर दोनों ओर मनोहारी रूप सजधज कर तेयार है। बद्रीनाथ के धर्माधिकारी भुवन चंद्र उनियाल ने बताया कि मंदिर के कपाट 20 नवम्बर को बंद होंगे और तब तक आने वाले भक्तों के लिए यहां व्यवस्थाएं पूरी तरह से चाक-चौबंद हैं। मौसम खासा ठंडा हो चुका है और स्रोफाल भी हो रहा है। उनियाल के अनुसार भगवती देवी और कुबेर जी की विशेष पूजाएं धनतेरस से ही आंरभ हो चुकी हैं। लक्ष्मी पूजन दीपावली को शाम को होगा। बता दे कि भगवान शिव के दर्शनों के लिए भक्त दिवाली के त्यौहार पर भी हजारों की संख्या में यहां पहुंचना जारी है। कई सिलेब्रिटी भी यहां बाबा के दर्शनों के लिए पहुंचे हैं।
Comment List