दिल्ली शिक्षा मंत्री आशीष सूद का आरोप, बोलें-आवारा कुत्तों के नाम पर झूठ फैला रही आम आदमी पार्टी, जानें पूरा मामला
शिक्षा मंत्री का पलटवार: 'कुत्तों की गिनती' वाला दावा झूठा
शिक्षा मंत्री आशीष सूद ने शिक्षकों द्वारा आवारा कुत्तों की गणना करने के 'आप' के आरोपों को खारिज किया। उन्होंने इसे राजनीतिक झूठ बताते हुए चुनौती दी कि कोई भी आधिकारिक आदेश सार्वजनिक करें।
नई दिल्ली। दिल्ली के शिक्षा मंत्री आशीष सूद ने राजधानी के शिक्षकों को आवारा कुत्तों की गिनती के लिए लगाये जाने के आरोप को बेबुनियाद करार देते हुए कहा आम आदमी पार्टी (आप) सिर्फ झूठ फैलाने का काम कर रही है। आशीष सूद ने मंगलवार को यहाँ संवाददाता सम्मेलन में कहा, तथाकथित स्वघोषित बेरोजगार नेता और आप के तथाकथित राष्ट्रीय नेता दिल्ली के सामाजिक ताने-बाने को खराब करने के उद्देश्य से सोमवार को पूरे दिन सोशल मीडिया पर झूठ फैलाते रहे।
कल सोशल मीडिया पर एक संगठित अभियान चलाया गया कि दिल्ली के शिक्षकों को आवारा कुत्तों की गिनती के लिए लगाया गया है यह पूरी तरह झूठ है। उन्होंने कहा, मैं आम आदमी पार्टी को खुली चुनौती देता हूँ अगर शिक्षकों को कुत्तों की गिनती के लिए लगाए जाने का कोई आदेश या सर्कुलर है तो उसे तुरंत सार्वजनिक करें। अन्यथा झूठ फैलाने के लिए लिए दिल्ली की जनता से सार्वजनिक रूप से माफी मांगे।
इसके आगे शिक्षा मंत्री ने कहा, आप द्वारा दिल्ली के तहसीलदारों और सब रजिस्ट्रार के निलंबन को लेकर झूठ फैलाकर प्रशासनिक अराजकता पैदा करने की कोशिश की गई। आप को भ्रष्टाचारियों से इतना प्रेम क्यों है? आप के शासनकाल में इन कार्यालयों में खुलेआम भ्रष्टाचार होता था और आज जब मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की सरकार भ्रष्टाचार पर कार्रवाई कर रही है तो आप भ्रष्टाचारियों के पक्ष में क्यों खड़ी है?
आशीष सूद ने कहा, 25 दिसम्बर के आसपास भी आप ने झूठा ट्वीट किया कि दिल्ली सरकार ने राजधानी के स्कूलों को आदेश दिया है कि स्कूलों में सांता क्लॉस बनकर आने वाले बच्चों पर कार्रवाई होगी। यदि ऐसा कोई आदेश आप के पास है तो आप उसे सार्वजनिक क्यों नहीं कर रही? उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता ने आप के तथाकथित शिक्षा मॉडल, शिक्षा मंत्री, मुख्यमंत्री और तथाकथित भारत रत्न के दावेदारों को चुनाव में सिरे से नकार दिया। धोखाधड़ी, जालसाजी और झूठ पर आधारित आप की राजनीति की मैं कड़े शब्दों में निंदा करता हूँ। आप अपनी राजनीतिक हार के 10 महीने बाद भी उसे स्वीकार नहीं कर पा रही है और पूरी तरह राजनीतिक जमीन खो चुकी है। बिना साक्ष्य झूठ बोलना और फिर भाग जाना, इससे आम आदमी पार्टी की खोई हुई साख वापस नहीं आने वाली।
उन्होंने कहा कि आप ने न दिल्ली में शिक्षा के लिए कोई ठोस काम किया और न ही प्रशासनिक स्तर पर दिल्ली का विकास किया। उन्होंने सिर्फ झूठ और शोर का सहारा लेकर आरोप प्रत्यारोप की राजनीति की। आम आदमी पार्टी के तथाकथित दिल्ली के शिक्षा मॉडल को दिल्ली की जनता ने नकार दिया। उनके शिक्षा मंत्री हारे, उनके मुख्यमंत्री हारे तथाकथित भारत रत्न के दावेदार भी बुरी तरह पराजित हुए। उन्होंने कहा कि दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की सरकार जनहित से जुड़े काम कर रही है और इसी कारण आप सोशल मीडिया पर झूठ और अफवाह फैलाकर दिल्ली सरकार को बदनामी करने की कोशिश कर रही है।

Comment List