मुर्शिदाबाद में घुसपैठियों के खिलाफ बड़ा एक्शन, बांग्लादेशी नागरिकों को पनाह देने के आरोप में 13 लोग गिरफ्तार, जांच जारी

मुर्शिदाबाद में 12 बांग्लादेशी नागरिक और एक भारतीय गिरफ्तार

मुर्शिदाबाद में घुसपैठियों के खिलाफ बड़ा एक्शन, बांग्लादेशी नागरिकों को पनाह देने के आरोप में 13 लोग गिरफ्तार, जांच जारी

पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में पुलिस ने बिना वैध पहचान दस्तावेजों के रह रहे 12 बांग्लादेशी नागरिकों और उन्हें पनाह देने वाले एक भारतीय को गिरफ्तार किया। चार गोपालपुर गांव में छापेमारी के दौरान पकड़े गए इन लोगों के पास कोई वैध यात्रा या पहचान दस्तावेज नहीं मिले।

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में मुर्शिदाबाद पुलिस ने बिना वैध पहचान दस्तावेज वाले विदेशी नागरिकों को पनाह देने के आरोप में 12 बांग्लादेशी समेत 13 लोग गिरफ्तार किया है। पुलिस ने कल रात हुर्शी ग्राम पंचायत के चार गोपालपुर गांव में छापेमारी के दौरान 13 लोगों को गिरफ्तार किया, जिनमें बारह बांग्लादेशी नागरिक और एक भारतीय नागरिक शामिल हैं। अधिकारियों ने यह जानकारी मिलने के बाद कि चार गोपालपुर गांव में बिना किसी वैध दस्तावेजों के विदेशी नागरिकों को पनाह दी जा रही है, इलाके में एक अभियान शुरू किया।

पुलिस ने भारतीय नागरिक की पहचान साबिर अली (31) के रूप में की, जिसने कथित तौर पर 12 बांग्लादेशी नागरिकों को कुछ समय के लिए रहने की जगह दी थी। जांचकर्ताओं का मानना है कि, यह समूह अली की मदद से गांव में चुपके से रह रहा था, हालांकि पश्चिम बंगाल में उनके गैर-कानूनी रहने का कारण अभी साफ नहीं है। 

अधिकारियों ने यह भी कहा कि, किसी भी बांग्लादेशी नागरिक के पास वैध सफर या पहचान के दस्तावेज नहीं थे कि वे भारत में रह सकें। गिरफ्तार किए गए बांग्लादेशी नागरिकों की पहचान एमडी अवल (25), अब्दुल खालिक (38), सुमन अली (30), सुकुद्दीन (26), खबीर (19), साहिदुल (35), एमडी सब्बीर (22), एमडी जियारुल हक (38), मजदर अली (36), एमडी खैरुल (27), एमडी रोनी (23), और रूहुल अमीन (34) के तौर पर हुई है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, छापेमारी के दौरान इन सभी को एक ही इलाके से हिरासत में लिया गया।  

पुलिस ने बिना वैध दस्तावेज वाले विदेशी नागरिकों के गैर-कानूनी तरीके से देश में घुसने और उन्हें पनाह देने के लिए स्थानीय पुलिस स्टेशन में संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। सभी 13 आरोपियों को आज एसीजेएम, लालबाग के सामने पेश किया जाएगा। पुलिस गिरफ्तार किए गए तीन लोगों के लिए 10 दिन की हिरासत मांग सकती है, जबकि बाकी लोगों को जांच जारी रहने पर न्यायिक हिरासत में रखा जा सकता है। वरिष्ठ अधिकारियों ने कहा कि जांच का मकसद यह पता लगाना है कि बांग्लादेशी नागरिक भारत में कैसे आए, वे गांव में कितने समय से रह रहे थे और क्या उन्हें पनाह देना किसी बड़े नेटवर्क का हिस्सा था।

Read More विवाह समारोह में पिस्टल से फायरिंग: भाजपा नेता धर्मेन्द्र भाटी की छाती में लगी गोली, इलाज के दौरान मौत

एक अधिकारी ने कहा, आगे की जांच चल रही है और जानकारियां सत्यापित की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि, अगर नए सबूत सामने आते हैं तो और गिरफ्तारियां हो सकती हैं। इसमें और लोगों के शामिल होने की संभावना से इनकार नहीं किया गया है।  

Read More मौलाना महमूद मदनी के बिगड़े बोल, सुप्रीम कोर्ट पर दिया भडकाउं बयान, बोलें-'जब-जब जुल्म होगा, तब-तब जिहाद...',

Post Comment

Comment List

Latest News

इंडिगो ने यात्रियों से मांगी माफी : टिकट रद्द कराने पर देगी पूरा रिफंड, फंसे यात्रियों के लिए की खाने-पीने की व्यवस्था  इंडिगो ने यात्रियों से मांगी माफी : टिकट रद्द कराने पर देगी पूरा रिफंड, फंसे यात्रियों के लिए की खाने-पीने की व्यवस्था 
हवाई अड्डों पर फंसे यात्रियों के लिए खाने-पीने की व्यवस्था की है। नागरिकों के लिए वेटिंग लॉन्ज की व्यवस्था की...
रोडवेज के मुख्य प्रबंधकों की बैठक आयोजित : आय और यात्रीभार पर चर्चा, राजस्व लीकेज रोकने के लिए भी विशेष प्रयास
इंटरनेशनल मार्केट की तेजी : सोना और चांदी फिर नई ऊंचाई पर, जानें क्या है भाव
बहू को बेटी मान किया कन्यादान, जोशी परिवार ने पेश की अनूठी मिसाल
सशस्त्र सेना झण्डा दिवस : मुख्यमंत्री ने किया प्रतीकात्मक झण्डा ग्रहण, कहा- यह दिवस जवानों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने का अवसर
भारतीय सिनेमा के लिए ऐतिहासिक पल, ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ के 30 साल पूरे होने पर शाहरुख खान और काजोल ने राज-सिमरन की कांस्य प्रतिमा का किया अनावरण
इंडिगो के बिगड़े हालात तो सरकार ने उठाया ठोस कदम, डीजीसीए ने पायलट के संबंधी नियमों में किया बदलाव