कर्नाटक सीएम विवाद: सीएम सिद्धारमैया का बड़ा बयान, बोलें-हमारे बीच कोई मतभेद नहीं और ना ही भविष्य में होगा, सबकुछ ठीक
कर्नाटक में सियासी खींचतान थमती दिखी
बेंगलुरु में सीएम सिद्धारमैया और डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने नाश्ते पर मुलाकात की, जिसके बाद दोनों ने मतभेदों की बात खारिज की। नेताओं ने कहा कि हाई कमान का हर फैसला स्वीकार होगा। बैठक में 2028 विधानसभा चुनाव और स्थानीय निकाय चुनावों पर भी चर्चा हुई।
बेंगलुरू। कर्नाटक की सत्ता में जारी खींचतान अब सुलझती नजर आ रही है। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने शनिवार को बेंगलुरु में एक दूसरे से मुलाकात की, जहां दोनों के बीच नाश्ते पर अहम चर्चा हुई। इस दौरान खबरें सामने आ रही है कि सीएम सिद्धारमैया और डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार के बीच अब विवाद खत्म होने ही वाला है।
बैठक के बाद दोनों ने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि, हमारे बीच में कभी कोई मतभेद नहीं था और ना ही आगे कभी होगा, जो हाई कमान का फैसला होगा उसे मैं और पूरी पार्टी मन से मानेगी। सीएम सिद्धारमैया ने बयान जारी करते हुए कहा कि, हमारा मकसद 2028 के चुनाव पर है और इस समय हमारे लिए स्थानिय निकाय चुनाव बहुत ही अहम है और हमने आज भी इस मुद्दे पर चर्चा की।
बता दें कि, डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने नाश्ते की बैठक के बाद बेंगलुरू में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि, नाश्ता अच्छा था। हमने इस बैठक में सिर्फ नाश्ता किया और किसी भी मुद्दे पर बात नही हुई । "जहां तक नेतृत्व की बात है, हम अपनी पार्टी हाईकमान को मानते हैं। वे जो भी कहते हैं, वह हमारा फ़ैसला है। हम पार्टी के वफ़ादार सिपाही रहे हैं। हम जानते हैं कि हमारे देश में पार्टी मुश्किल दौर से गुज़र रही है। लेकिन हमें भरोसा है कि कर्नाटक एक बड़ी भूमिका निभाएगा, हम 2028 में सरकार दोहराएंगे और मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल के नेतृत्व में 2029 में भी आगे बढ़ेंगे..."
उन्होंने आगे कहा, "हमने मिलकर काम किया है। कर्नाटक के लोगों ने हमें भारी बहुमत दिया है। कर्नाटक के लोगों से किए गए सभी वादों को पूरा करना हमारी ज़िम्मेदारी है... आज, हमने 2028 के विधानसभा चुनावों के लिए अपनी रणनीति और विपक्ष से कैसे निपटना है, इस पर चर्चा की। वे कई मुद्दे उठाने की कोशिश कर सकते हैं। हम जवाब देने के लिए तैयार हैं..."

Comment List