बिहार विधानसभा चुनाव : आत्मविश्वास से भरे हैं राजग नेता-कार्यकर्ता, विजय चौधरी ने कहा- 10 सीटों पर बज रहा राजग का डंका 

एक भी सीट महागठबंधन के खाते में जाती हुई नही दिख रही है

बिहार विधानसभा चुनाव : आत्मविश्वास से भरे हैं राजग नेता-कार्यकर्ता, विजय चौधरी ने कहा- 10 सीटों पर बज रहा राजग का डंका 

दोनो गठबंधनों को 5-5 सीटें मिली थी, लेकिन इस बार तो सभी 10 सीटों पर राजग का डंका बज रहा है और एक भी सीट महागठबंधन के खाते में जाती हुई नही दिख रही है। 

समस्तीपुर। बिहार सरकार के जलसंसाधन एवं संसदीय कार्य मंत्री और समस्तीपुर जिले में सरायरंजन विधानसभा सीट पर जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के उम्मीदवार विजय चौधरी ने बड़े आत्मविश्वास के साथ कहा कि इस बार बिहार चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) ऐतिहासिक जीत की ओर अग्रसर है और इस बार लग ही नहीं हो रहा है कि सामने कोई मुकाबले में है। चुनाव के आसन्न होने की स्थिति में राजग नेता और कार्यकर्ता आत्विश्वास से भरे दिख रहे हैं। चौधरी ने अपने क्षेत्र सरायरंजन में चुनाव प्रचार के दौरान मीडिया से बातचीत में कहा कि 2020 के चुनाव में समस्तीपुर जिले की दस विधानसभा सीटों के मुकाबले टाई हो गए थे और पक्ष-विपक्ष दोनो गठबंधनों को 5-5 सीटें मिली थी, लेकिन इस बार तो सभी 10 सीटों पर राजग का डंका बज रहा है और एक भी सीट महागठबंधन के खाते में जाती हुई नही दिख रही है। 

हर परिवार को नौकरी का वादा
बिहार के प्रत्येक परिवार को सरकारी नौकरी देने का वादा कर राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव युवाओं को लुभाने की कोशिश कर रहे हैं, इस सवाल के जवाब में जदयू के वरिष्ठ नेता चौधरी ने कहा कि जिस व्यक्ति को पहले से मालूम है कि मुख्यमंत्री की कुर्सी नही मिलने वाली है, उसे अनाप शनाप वादे करने से क्यों परहेज होगा। उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव की वित्तीय समझ बहुत कमजोर है और उन्हें इस बात का पता नही है कि प्रत्येक वादे की एक कीमत होती है। उसके लिए सरकार को संसाधन जुटाने होते हैं। यादव के झूठे वादों को बिहार की जनता खूब समझती है और उन्हें इसका कोई भी लाभ नही मिलने वाला है।  

महागठबंधन के नेताओं के वादे खोखले 
चौधरी ने बिहार में रोजगार की समस्या और युवाओं के पलायन पर पूछे गए सवाल के जवाब में कहा कि 2020 से 2025 के बीच पांच वर्षों में राजग सरकार ने करीब 50 लाख नौकरियों और रोजगार की व्यवस्था की है, जो बिहार में पिछले किसी भी पांच साल के कार्यकाल से ज्यादा है। उन्होंने कहा कि अगले पांच साल में सरकार का लक्ष्य प्रदेश में एक करोड़ नौकरियों और रोजगार के सृजन का है। यह लक्ष्य महागठबंधन के नेताओं की तरह हवाई किले पर नहीं बना है। 

उन्होंने कहा कि जिस तरह से प्रदेश के विभिन्न इलाकों में औद्योगिक जोन बनने वाले हैं, और लघु और कुटीर उद्योगों का लक्ष्य तय किया गया है, एक करोड़ रोजगार का लक्ष्य सरकार अगले पांच साल में आसानी से हासिल करेंगी। उन्होंने कहा कि बिहार में  डेयरी उद्योग का विकास, कृषि और मतस्य क्षेत्र में निर्यात और जननायक कर्पूरी ठाकुर कौशल विकास विश्वविद्यालय की स्थापना इस लक्ष्य की पूर्ति के सबसे बड़े साधन होंगे। उन्होंने कहा कि एक करोड़ 21 लाख जीविका समूह की महिलाओं को रोजगार से जोड़ने की कोशिश की जा रही है। उनके खाते में अग्रिम राशि के रूप में दस हजार भेजे जा चुके हैं। कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार महिला सशक्तिकरण और उनके लिए रोजगार सृजन का निरंतर प्रयास करते रहे हैं।  उन्होंने कहा कि राजग ने सभी योजनाओ को  लिखित रूप से चुनाव पूर्व अपने संकल्प पत्र में शामिल किया है।

Read More मौलाना मदनी के विवादित बयान पर राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना मुफ्ती शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी का पलटवार, कहा-उनका बयान मुसलमानों को भड़काने वाला

Tags: election

Post Comment

Comment List

Latest News

शिक्षा ही वंचितों के उत्थान की बुनियाद : विश्वविद्यालय छात्रों को सार्वजनिक जीवन और राजनीति को गहराई से समझने के लिए करेंगे प्रोत्साहित, गोयल ने कहा- अगले 25 साल विकसित भारत के लिए होंगे निर्णायक युग शिक्षा ही वंचितों के उत्थान की बुनियाद : विश्वविद्यालय छात्रों को सार्वजनिक जीवन और राजनीति को गहराई से समझने के लिए करेंगे प्रोत्साहित, गोयल ने कहा- अगले 25 साल विकसित भारत के लिए होंगे निर्णायक युग
शासन और सार्वजनिक सेवा को सीधे समझ सकें, और यह भी कि वे एक दिन इसे और भी बेहतर कैसे...
नागरिक-पुलिस सहयोग : निजी हाई स्कूल में 'सेल्फ-डिफेंस और कम्युनिटी पुलिसिंग' पर हुआ प्रभावशाली सत्र; विद्यार्थियों ने भूमिका अभिनय से दिया जन सहभागिता का संदेश
देश सेवा को समर्पित : राजस्थान गृह रक्षा का 63वां स्थापना दिवस समारोह सम्पन्न,जयपुर में हुआ राज्य स्तरीय कार्यक्रम
कांग्रेस की दिल्ली में महारैली की तैयारियों को लेकर बैठक : डोटासरा ने दिए नेताओं व कार्यकर्ताओं की उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश, राजस्थान से 50 हजार लोग होंगे शामिल
हवाई यात्रा के अभूतपूर्व संकट की जिम्मेदारी ले सरकार : यह संकट सरकार के एकाधिकार की नीति का पहला नमूना, शशिकांत सेंथिल ने कहा- सरकार जारी करे श्वेत-पत्र 
राजस्थान को देश का माइनिंग हब बनाने में प्रवासी राजस्थानियों की प्रमुख भूमिका, निवेश और सहभागिता में सक्रिय भागीदारी
जयगढ़ हेरिटेज फेस्टिवल के दूसरे संस्करण का आगाज : पद्मनाभ सिंह के सहयोग से तैयार किया गया फेस्टिवल, कला, हस्तशिल्प, खानपान और संवाद की अनूठी श्रृंखला प्रस्तुत