तीन दिनों में आरपीएफ के सराहनीय कारनामे, अहमदाबाद मंडल में आरपीएफ की सतर्कता एवं त्वरित कार्रवाई से यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित
नाबालिग लड़की का अपहरण मामला सुलझाया
पश्चिम रेलवे के अहमदाबाद मंडल की आरपीएफ ने तीन दिनों में कई सराहनीय कार्य किए। चलती ट्रेन से गिरती महिला की जान बचाई, चोरी हुआ मोबाइल व पर्स बरामद किया, गलत ट्रेन से पहुंची युवती को परिजनों तक सुरक्षित पहुंचाया और 17 वर्षीय नाबालिग के अपहरण का मामला सुलझाया। आरपीएफ की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई से यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित हुई।
अहमदाबाद। पश्चिम रेलवे, अहमदाबाद मंडल के रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के अधिकारी एवं जवान यात्रियों के जीवन, सम्मान एवं संपत्ति की सुरक्षा के लिए निरंतर सतर्क एवं प्रतिबद्ध रहते हैं। पिछले तीन दिनों के दौरान आरपीएफ द्वारा सतर्कता, त्वरित निर्णय एवं समन्वित कार्रवाई के माध्यम से कई सराहनीय कार्य किए गए हैं, जिनमें यात्रियों के कीमती सामान की सुरक्षित वापसी, चलती ट्रेन में गिरने से महिला यात्री की जान बचाना, भटकी हुई युवती को उसके परिजनों तक सुरक्षित पहुँचाना तथा नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर ले जाने के मामले में त्वरित रेस्क्यू शामिल हैं।
चलती ट्रेन से महिला यात्री की जान बचाई :
6 जनवरी को अहमदाबाद रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या एक, गेट नंबर 4 पर ड्यूटी पर तैनात महिला हेड कॉन्स्टेबल जागृति चौधरी द्वारा समय लगभग 9:40 बजे प्लेटफॉर्म के मध्य गश्त के दौरान एक महिला यात्री को चलती गाड़ी में चढ़ने से मना किया गया। इसके बावजूद महिला द्वारा लापरवाहीपूर्वक चलती ट्रेन में चढ़ने का प्रयास किया गया, जिससे उसका संतुलन बिगड़ गया और वह ट्रेन एवं प्लेटफॉर्म के गैप में गिरने लगी। स्थिति की गंभीरता को भांपते हुए कॉन्स्टेबल जागृति चौधरी ने तत्परता दिखाते हुए महिला यात्री को पकड़कर तुरंत ट्रेन से दूर खींच लिया, जिससे एक बड़ी दुर्घटना टल गई और महिला की जान बच सकी। महिला यात्री का नाम पारवाता बाई, निवासी येवतमाल, अमरावती बताया जो ठाट बदनेरा से जामनगर तक यात्रा कर रही थीं।
चोरी हुआ कीमती मोबाइल एवं पर्स सफलतापूर्वक बरामद :
5 जनवरी को समय 9:07 बजे, कंट्रोल रूम के माध्यम से गाड़ी संख्या 22738 सिकंदराबाद एक्सप्रेस, कोच र-3, सीट नंबर 47 में यात्रा कर रही महिला यात्री रिती कुमारी द्वारा रेल मदद के माध्यम से सूचना दी गई कि अहमदाबाद स्टेशन आगमन पर नींद से जागने पर उनका पिंक रंग का पर्स, जिसमें एक आईफोन मोबाइल (अनुमानित मूल्य 90,000) एवं 500/- नगद थे, चोरी हो गया है। सीपीडीएस (क्राइम प्रिवेंशन डिटेक्शन टीम) इंचार्ज सहायक उपनिरीक्षक (अरक) मान सिंह ने तत्परता दिखाते हुए शिकायतकर्ता के पति कन्हैयालाल शर्मा से संपर्क कर मोबाइल का नंबर एवं आईएमईआई आईडी प्राप्त की। आधुनिक तकनीक का कुशलतापूर्वक उपयोग करते हुए मोबाइल की लोकेशन ट्रेस की गई, जिससे मोबाइल के पालनपुर स्टेशन के निकट होने की जानकारी मिली। इस सूचना को तत्काल डीएससीआर(डिवीजनल सिक्यूरिटी कंट्रोल रूम) अहमदाबाद एवं संबंधित निरीक्षकों के साथ साझा किया गया। तत्पश्चात निरीक्षक, पालनपुर द्वारा खोजबीन कर मोबाइल फोन रेलवे ट्रैक के पास एक गैंगमैन से बरामद किया गया, जिसने पर्स एवं मोबाइल को लावारिस हालत में मिलने की जानकारी दी। इस प्रकार आरपीएफ की सतर्कता एवं तकनीकी दक्षता से यात्री के कीमती सामान को सुरक्षित रिकवर किया गया।
गलत ट्रेन से पहुँची युवती को सुरक्षित परिजनों तक पहुँचाया :
7 जनवरी को 12:00 बजे, अहमदाबाद स्टेशन प्लेटफॉर्म संख्या 1, गेट नंबर 4 पर एक युवती महिला हेड कॉन्स्टेबल जागृति चौधरी के पास सहायता हेतु आई। युवती ने हिंदी न आने की बात बताते हुए अपना नाम रोस रविना (उम्र 21 वर्ष), निवासी गाँव मिरल, जिला गुमला, झारखंड बताया तथा गलत ट्रेन में बैठकर अहमदाबाद पहुंचने की जानकारी दी। उप निरीक्षक बीजेन्द्र सिंह एवं स्टाफ द्वारा युवती को 1098 चाइल्ड हेल्पलाइन के प्रोजेक्ट कोआॅर्डिनेटर के पास ले जाया गया, जहाँ उसके परिजनों से संपर्क किया गया। परिजनों द्वारा बताया गया कि उसका भाई गौतम उसे लेने अहमदाबाद आ रहा है। आवश्यक कागजी कार्रवाई पूर्ण कर युवती को सुरक्षित रूप से चाइल्ड हेल्पलाइन के सुपुर्द किया गया।
नाबालिग लड़की का अपहरण मामला सुलझाया :
7 जनवरी को समय 00:03 बजे, डीएससीआर (डिवीजनल सिक्यूरिटी कंट्रोल रूम) अहमदाबाद द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एक 17 वर्षीय नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर अपहरण कर लिया गया है, जो ट्रेन संख्या 19166 (अहमदाबाद-साबरमती एक्सप्रेस) में यात्रा कर रही है। मामले की गंभीरता को देखते हुए निरीक्षक, अहमदाबाद के निर्देशन में गठित उढऊर (क्राइम प्रिवेंशन डिटेक्शन टीम) टीम द्वारा ट्रेन के अहमदाबाद आगमन पर गहन चेकिंग की गई। चेकिंग के दौरान कॉन्स्टेबल रामावतार स्वामी एवं कॉन्स्टेबल नन्नू राम मीणा ने संदिग्ध लड़का-लड़की को रोका, जो प्राप्त फोटो से मेल खाते पाए गए। पूछताछ में संतोषजनक उत्तर न मिलने पर दोनों को डिटेन किया गया। बाद में अहमदाबाद क्राइम पुलिस टीम को सूचित कर अपहरण के मामले में अग्रिम कार्रवाई हेतु लड़की एवं आरोपी को उनके सुपुर्द किया गया तथा संबंधित थाना रायगंज (प. बंगाल) को भी सूचना दी गई। इस प्रकार आरपीएफ की सतर्कता से एक गंभीर अपराध का समय रहते खुलासा किया गया।

Comment List