दिल्ली में महिलाओं को हर माह देंगे 2500 रुपये : कांग्रेस

कांग्रेस जो वादा करती है, उसे निभाती है

दिल्ली में महिलाओं को हर माह देंगे 2500 रुपये : कांग्रेस

कांग्रेस ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी की महिला सम्मान योजना के जवाब में कहा कि सरकार बनने पर दिल्ली में महिलाओं के लिए 'प्यारी दीदी योजना’ लागू की जाएगी।

नई दिल्ली। कांग्रेस ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी की महिला सम्मान योजना के जवाब में कहा कि सरकार बनने पर दिल्ली में महिलाओं के लिए 'प्यारी दीदी योजना लागू की जाएगी। जिसके तहत हर महीने महिलाओं को 2500 रुपये दिए जायेंगे। कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार, दिल्ली कांग्रेस प्रभारी निजामुद्दीन, दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव, महिला कांग्रेस अध्यक्ष अलका लांबा तथा कांग्रेस प्रवक्ता रागिनी नायक ने यहां दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में कहा कि कांग्रेस जो वादा करती है उसे निभाती है। शिव कुमार ने कहा कि कर्नाटक में सत्ता में आने के बाद कांग्रेस ने जो वादे किए थे, उन सबको लागू किया है। उन्होंने कहा, ''कर्नाटक में सभी गारंटी कार्यक्रमों के सफल शुभारंभ के बाद, हम दिल्ली में 'प्यारी दीदी योजना' शुरू कर रहे हैं। मुझे पूरा विश्वास है कि दिल्ली में कांग्रेस की सरकार बनेगी और हम पहले दिन हर महिला को 2500 रुपये की योजना लागू करेंगे।

कर्नाटक मॉडल के अनुसार, दिल्ली में भी वही गारंटी लागू की जाएगी। उन्होंने कहा, ''कांग्रेस की ताकत ही देश की ताकत है और कांग्रेस का इतिहास ही देश का इतिहास है। इस नए साल में दिल्ली में बदलाव आना चाहिए और मुझे उम्मीद है कि सब लोग दिल्ली में कांग्रेस की सरकार लाने में हमारी मदद करेंगे। हमने जो भी वादा किया था, उसे हमने कर्नाटक में पूरा किया है और शपथ लेने के बाद सिर्फ तीन महीने में सभी पांचों गारंटियों को लागू किया गया है। हमारी गारंटियों से कर्नाटक के युवाओं, परिवारों और आर्थिक स्थिति में बदलाव आया है और लोग इसका लाभ उठा रहे हैं। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने देश के समाज के हर वर्ग का ख्याल रखने की कल्पना की थी, हम अपनी नीतियों के माध्यम से इसे सुनिश्चित करेंगे।

यादव ने कहा, ''कांग्रेस का एक इतिहास और परंपरा है, जिसकी विश्वसनीयता जनता के बीच में है। कर्नाटक में हमारी सरकार गृहलक्ष्मी योजना के तहत महिलाओं को हर महीने 2,000 रुपए दे रही है। इसके अलावा, कर्नाटक में गृह ज्योति योजना, अन्न भाग्य योजना और युवा निधि योजना भी जारी है। इन योजनाओं के चलते राज्य के परिवारों के हजारों रुपये बच रहे हैं। इसी तरह, हम तेलंगाना और हिमाचल प्रदेश में भी कई जनहित की योजनाएं चलाकर लोगों को लाभ पहुंचा रहे हैं।

उन्होंने आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल पर हमला करते हुए कहा, ''दिल्ली में एक बहरूपिया और सपनों का सौदागर है। वो लगातार लोगों को सपने दिखाने का काम कर रहा है और 11 साल में दिल्ली बद से बदतर होती जा रही है। उसके दिखाए हर सपने टूटते नजर आ रहे हैं। उन्होंने 11 साल में जिस शिक्षा मॉडल, बिजली-पानी फ्री, भ्रष्टाचार मिटाने की बात की थी, उन सभी पहलुओं पर केजरीवाल फेल साबित हुए हैं। हमें खुशी है कि हम आपके सामने 'प्यारी दीदी योजना' लेकर आए हैं। आने वाले समय में हम आपके लिए और योजनाएं लेकर आएंगे, जो दिल्ली के लिए बहुत जरूरी हैं।

Read More प्रदेश के विमानन क्षेत्र का विकास राज्य सरकार की प्राथमिकता : भजनलाल शर्मा

कांग्रेस की दिल्ली इकाई के प्रभारी काजी निजामुद्दीन ने कहा, ''आगामी विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस समाज कल्याण और महिला सशक्तीकरण से जुड़ी पहली गारंटी लॉन्च कर रही है। समाज कल्याण और महिलाओं के सशक्तीकरण के लिए कांग्रेस हमेशा तत्पर रही है। कर्नाटक में भी सरकार बनते ही कांग्रेस ने समाज कल्याण की अपनी योजना पहली कैबिनेट में तय कर लागू की थी। इसलिए महिला सशक्तीकरण के लिए दिल्ली में कांग्रेस जरूरी है।

Read More कोस्टगार्ड हेलिकॉप्टर क्रैश, तीन की मौत 

Post Comment

Comment List

Latest News

कार्यकर्ताओं के जुनून के आगे फेल हो जाते बड़े-बड़े तंत्र, गाली-गलौज की राजनीति के बीच होगा विधानसभा चुनाव : केजरीवाल कार्यकर्ताओं के जुनून के आगे फेल हो जाते बड़े-बड़े तंत्र, गाली-गलौज की राजनीति के बीच होगा विधानसभा चुनाव : केजरीवाल
केजरीवाल ने कहा कि सभी कार्यकर्ता पूरी ताकत और जोश के साथ मैदान में उतरने के लिए तैयार हो जाएं।...
भाजपा संगठन चुनाव : वैश्य समाज से बन सकता है शहर अध्यक्ष, सर्वसम्मति से होगा निर्वाचन 
राजस्थान में बढ़े 14 लाख नए मतदाता, कुल मतदाता हुए 5 करोड़
बजट की तैयारी में जुटी सरकार, भजनलाल शर्मा ने विधायकों से मांगे सुझाव
किसानों के लिए राहत की खबर : बीसलपुर बांध से होली तक मिलेगा सिंचाई का पानी, रेगुलेशन के कार्यों के लिए 32 लाख रुपए के टेंडर जारी
प्रियंका पर टिप्पणी के बाद अशोक गहलोत का भाजपा पर निशाना, कहा - विवादास्पद हुआ देश का माहौल 
ईडी ने मुंबई में 847 करोड़ के सिनेमा हॉल को किया जब्त, बेचने की फिराक में था दाऊद इब्राहिम का प्रमुख सहयोगी इकबाल मिर्ची