डीएचआर ने घूम फेस्टिवल के समापन पर हेरिटेज एंड कम्युनिटी स्प्रिट का मनाया जश्न
घूम फेस्टिवल 2025 का भव्य समापन
दार्जिलिंग हिमालयन रेलवे ने महाप्रबंधक चेतन कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में घूम फेस्टिवल 2025 का सफल समापन किया। कार्सियांग लिटरेचर फेस्टिवल, आयरन शेरपा रन, म्यूजिक फेस्टिवल और हेरिटेज कार्यक्रमों ने उत्सव को खास बनाया।
गुवाहाटी। दार्जिलिंग हिमालयन रेलवे (डीएचआर) ने पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के महाप्रबंधक चेतन कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में एक शानदार समारोह के साथ घूम फेस्टिवल 2025 का सफलता पूर्वक समापन किया। इनमें कार्सियांग लिटरेचर फेस्टिवल, आयरन शेरपा हेरिटेज रन, धु्रमा म्यूजिक फेस्टिवल, ट्रेनों में ओपन-रूफ कल्चरल परफॉर्मेंस और हेरिटेज वॉक, एग्जीबिशन और आर्ट शोकेस के एक सीरीज मुख्य थे। इस उत्सव ने पहाड़ी विरासत, संस्कृति और दार्जिलिंग हिमालयन रेलवे की विरासत के सबसे बड़े उत्साह के तौर पर अपनी पहचान और अधिक मजबूत कर ली है।
डीएचआर ने यूनोस्को विश्व धरोहर स्थल का दर्जा मिलने की 26वीं वर्षगांठ भी मनाई। इस मौके पर एक खास कम्युनिटी इवेंट, आयरन शेरपा हेरिटेज रन से साथ आरंभ हुआ, जिसे खास तौर पर पहाड़ी लोगों के लिए आयोजित किया गया था। मशहूर दार्जिलिंग चौरास्ता से शुरू होकर भारत के सबसे ऊंचे रेलवे स्टेशन घूम पर समाप्त हुई इस दौड़ में करीब 200 उत्साही लोगों ने हिस्सा लिया।
इसकी कामयाबी से प्रेरित होकर डीएचआर ने घोषणा किया कि आयरन शेरपा हेरिटेज रन एक वार्षिक इवेंट के रूप में 5 दिसंबर को आयोजित किया जाएगा। घूम फेस्टिवल-2025 जो 2 दिसंबर को दो जबरदस्त सत्रों के साथ शुरू हुआ था, इस घोषणा के साथ शानदार तरीके से समाप्त हुआ कि फेस्टिवल का अगला एडिशन 28 नवंबर से 6 दिसंबर, 2026 तक होगा।

Comment List